{"_id":"69235f1856b51085fb08e897","slug":"kotwali-police-released-the-youth-in-the-theft-case-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-144435-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: कोतवाली पुलिस ने चोरी के मामले में युवक को छोड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: कोतवाली पुलिस ने चोरी के मामले में युवक को छोड़ा
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहपुर। सदर कोतवाली पुलिस पर चोरी के मामले में युवक को पकड़ने के बाद छोड़ने का आरोप लगा है। इसी मामले में आईजी के आदेश पर युवक समेत तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
शहर के कलक्टरगंज निवासी फौजी शिवकुमार के पुत्र राहुल सिंह ने प्रयागराज आईजी अजय मिश्र से शिकायत में बताया कि वह प्रयागराज में पढ़ाई करता है। मां मित्तल देवी घर में अकेली रहती हैं। मां अक्तूबर महीने में मायके ललौली थाना क्षेत्र के अजमतपुर गांव गईं थीं।
घर में छह नवंबर की रात एक युवक चोरी की नीयत से घुसा। वह कमरे के दरवाजे का ताला तोड़ रहा था। उसे पड़ोस के लोगों ने देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। मां भी गांव से लौट आई।
कोतवाली पुलिस से मां ने शिकायत की। पुलिस ने युवक को नशेबाज बताकर जेल भेजने का आश्वासन दिया लेकिन बिना कार्रवाई के उसे छोड़ दिया। दूसरे दिन युवक ने मां से गाली गलौज की। कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि शनिवार को आईजी के आदेश पर युवक समेत तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Trending Videos
शहर के कलक्टरगंज निवासी फौजी शिवकुमार के पुत्र राहुल सिंह ने प्रयागराज आईजी अजय मिश्र से शिकायत में बताया कि वह प्रयागराज में पढ़ाई करता है। मां मित्तल देवी घर में अकेली रहती हैं। मां अक्तूबर महीने में मायके ललौली थाना क्षेत्र के अजमतपुर गांव गईं थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
घर में छह नवंबर की रात एक युवक चोरी की नीयत से घुसा। वह कमरे के दरवाजे का ताला तोड़ रहा था। उसे पड़ोस के लोगों ने देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। मां भी गांव से लौट आई।
कोतवाली पुलिस से मां ने शिकायत की। पुलिस ने युवक को नशेबाज बताकर जेल भेजने का आश्वासन दिया लेकिन बिना कार्रवाई के उसे छोड़ दिया। दूसरे दिन युवक ने मां से गाली गलौज की। कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि शनिवार को आईजी के आदेश पर युवक समेत तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।