{"_id":"6186c10c9d53110df85ed7f5","slug":"fatehpur-video-of-shri-ram-written-on-the-wall-goes-viral","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"फतेहपुर: दीवार पर श्रीराम लिखा वीडियो वायरल, फैला तनाव, फोर्स तैनात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहपुर: दीवार पर श्रीराम लिखा वीडियो वायरल, फैला तनाव, फोर्स तैनात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फतेहपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 07 Nov 2021 12:06 AM IST
विज्ञापन
सार
राहुल चौधरी ने आरोप लगाया कि उनकी दीवार के सामने चबूतरा अवैध तरीके से बनाया गया है। घटना की सूचना पर सीओ खागा मौके पर पहुंचे। गांव के बाहर व अंदर धाता, किशनपुर व खागा पुलिस की एक-एक टीम को तैनात किया गया है।

पुलिस मौके पर मौजूद
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फतेहपुर जिले के एकौरा गांव में एक मजार से सटे घर की दीवार पर जय श्रीराम, वंदे मातरम लिखकर उसका वीडियो वायरल करने से तनाव फैल गया। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वीडियो बनाकर एक के एक बाद वायरल किया गया जिससे मामला बिगड़ गया।
विज्ञापन

Trending Videos
मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई। पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मुकदमा दर्ज किया है। एकौरा गांव निवासी बिंदा प्रसाद के घर से जुड़ी एक पक्की मजार बनी हुई है। घर की दीवार जो मजार से जुड़ी हुुई है। उसके सामने बने चबूतरे को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
चबूतरा दीवार के सामने है, लेकिन उसे मजार की देखरेख करने वालों ने बनवाया है। शनिवार को बिंदा प्रसाद के पुत्र राहुल चौधरी ने अपने घर की दीवार पर जय श्रीराम, वंदे मातरम लिखा और इसका वीडियो वायरल किया। धर्म से जुड़ा मामला होने के कारण एसओ किशनपुर तुरंत मौके पर पहुंचे तो राहुल ने उनका भी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाला।
राहुल चौधरी ने आरोप लगाया कि उनकी दीवार के सामने चबूतरा अवैध तरीके से बनाया गया है। घटना की सूचना पर सीओ खागा मौके पर पहुंचे। गांव के बाहर व अंदर धाता, किशनपुर व खागा पुलिस की एक-एक टीम को तैनात किया गया है। जिससे किसी प्रकार की अराजकता न हो सके। एसओ आशुतोष सिंह ने बताया कि पुलिस ने अराजकता करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है और इसकी जांच की जा रही है।
पोस्ट डालने पर हिरासत में युवक
किशनपुर थाना क्षेत्र के एकौरा गांव में हुए मामले को लेकर धाता के रहने वाले और बजरंग दल से जुड़े आयुष्मान ठाकुर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली। इसे लेकर धाता पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और थाने ले आई और पोस्ट को डिलीट कराया।
पहले मजार बनी फिर चबूतरा
सीओ जीडी मिश्रा ने बताया कि बातचीत में यह सामने आया है कि मजार को पक्का वर्ष 2011 में किया गया है जबकि चबूतरा 2013 में बनाया गया है। राजस्व टीम की मदद से अभिलेख मांगे गए हैं। ताकि जगह को स्थिति पता चल सके। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में कार्रवाई करेगी। राहुल चौधरी ने अपनी दीवार में लिखा है। इस पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन जिस तरह से वीडियो बनाए गए हैं, वह बेहद ही आपत्तिजनक हैं।
किशनपुर थाना क्षेत्र के एकौरा गांव में हुए मामले को लेकर धाता के रहने वाले और बजरंग दल से जुड़े आयुष्मान ठाकुर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली। इसे लेकर धाता पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और थाने ले आई और पोस्ट को डिलीट कराया।
पहले मजार बनी फिर चबूतरा
सीओ जीडी मिश्रा ने बताया कि बातचीत में यह सामने आया है कि मजार को पक्का वर्ष 2011 में किया गया है जबकि चबूतरा 2013 में बनाया गया है। राजस्व टीम की मदद से अभिलेख मांगे गए हैं। ताकि जगह को स्थिति पता चल सके। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में कार्रवाई करेगी। राहुल चौधरी ने अपनी दीवार में लिखा है। इस पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन जिस तरह से वीडियो बनाए गए हैं, वह बेहद ही आपत्तिजनक हैं।