{"_id":"692c9cd4088be68afe0a22b3","slug":"man-kills-wife-with-axe-on-suspicion-of-illicit-relationship-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-144794-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: अवैध संबंध के शक में सब्बल से वार कर पत्नी की हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: अवैध संबंध के शक में सब्बल से वार कर पत्नी की हत्या
विज्ञापन
फाइल फोटो-24-शिखा सिंह। स्रोत परिजन
विज्ञापन
फतेहपुर। राधानगर के झाऊपुर मोहल्ले में रविवार सुबह अवैध संबंधों के शक में पति ने सब्बल से कई वार कर पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद वह आलाकत्ल के साथ थाने पहुंचा और बोला कि साहब मैंने पत्नी की हत्या कर दी है। खून से सने हाथ देखकर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद घटनास्थल पर सीओ पुलिस बल के साथ पहुंचे और फॉरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए। भाई की तहरीर पर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बांदा जिला के बबेरू थानाक्षेत्र के जलालपुर निवासी रामबरन की पुत्री शिखा सिंह (33) की शादी करीब 12 साल पहले राधानगर थानाक्षेत्र के रमवां गांव निवासी अजय सिंह के साथ हुई थी। अजय शहर के देवीगंज में रेडीमेट की दुकान में काम करता है। पूछताछ में अजय ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद पत्नी और ससुरालयों से विवाद होने लगा था। शिखा परिवार से अलग शहर में रहने का दबाव बनाने लगी थी जिस पर वह राधानगर के झाऊपुर मोहल्ले में किराये का घर लेकर रहने लगा था।
बताया कि पत्नी का चाल-चलन ठीक नहीं था। उसके एक युवक से अवैध संबंध थे। इसकी वजह से उसे अक्सर कर मकान बदलना पड़ता था। बताया कि शिखा रविवार सुबह करीब आठ बजे अकेले कहीं जाने की जिद करने लगी। न मानने पर गुस्से में आकर उसने सब्बल से पत्नी के सिर पर कई वार कर दिए। खून से वह भी सन गया। हमले में शिखा की माैके पर ही मौत हो गई थी। घटना के बाद कुछ देर तक वह कमरे में रुका और बाद में ताला बंद कर थाने पहुंच गया।
इधर मायके से शिखा के पिता रामबरन, मां गुड्डी, भाई वीरू सिंह पहुंचे। भाई ने आरोप लगाया कि बहन से अजय और जेठ संजय सिंह दहेज में रुपये की मांग करते थे। कुछ दिन से 30 हजार रुपये व भैंस की मांग कर रहे थे। जेठ की साजिश पर अजय ने बहन की हत्या की है। अजय खुद को बचाने के लिए बहन पर गलत आरोप लगा रहा है। अवैध संबंध का आरोप बेबुनियाद है। सीओ दुर्गेशदीप ने बताया कि अवैध संबंध के शक में महिला की हत्या की गई है। हत्या के बाद आरोपी पति थाने पहुंचा था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। भाई ने दहेज हत्या का आरोप लगाकर तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Trending Videos
बांदा जिला के बबेरू थानाक्षेत्र के जलालपुर निवासी रामबरन की पुत्री शिखा सिंह (33) की शादी करीब 12 साल पहले राधानगर थानाक्षेत्र के रमवां गांव निवासी अजय सिंह के साथ हुई थी। अजय शहर के देवीगंज में रेडीमेट की दुकान में काम करता है। पूछताछ में अजय ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद पत्नी और ससुरालयों से विवाद होने लगा था। शिखा परिवार से अलग शहर में रहने का दबाव बनाने लगी थी जिस पर वह राधानगर के झाऊपुर मोहल्ले में किराये का घर लेकर रहने लगा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया कि पत्नी का चाल-चलन ठीक नहीं था। उसके एक युवक से अवैध संबंध थे। इसकी वजह से उसे अक्सर कर मकान बदलना पड़ता था। बताया कि शिखा रविवार सुबह करीब आठ बजे अकेले कहीं जाने की जिद करने लगी। न मानने पर गुस्से में आकर उसने सब्बल से पत्नी के सिर पर कई वार कर दिए। खून से वह भी सन गया। हमले में शिखा की माैके पर ही मौत हो गई थी। घटना के बाद कुछ देर तक वह कमरे में रुका और बाद में ताला बंद कर थाने पहुंच गया।
इधर मायके से शिखा के पिता रामबरन, मां गुड्डी, भाई वीरू सिंह पहुंचे। भाई ने आरोप लगाया कि बहन से अजय और जेठ संजय सिंह दहेज में रुपये की मांग करते थे। कुछ दिन से 30 हजार रुपये व भैंस की मांग कर रहे थे। जेठ की साजिश पर अजय ने बहन की हत्या की है। अजय खुद को बचाने के लिए बहन पर गलत आरोप लगा रहा है। अवैध संबंध का आरोप बेबुनियाद है। सीओ दुर्गेशदीप ने बताया कि अवैध संबंध के शक में महिला की हत्या की गई है। हत्या के बाद आरोपी पति थाने पहुंचा था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। भाई ने दहेज हत्या का आरोप लगाकर तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।