{"_id":"69260d6f93041486a704b13f","slug":"when-gahandhari-asked-for-her-jewelery-back-he-beat-her-and-broke-her-hand-fatehpur-news-c-217-1-sknp1021-144542-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: गहनधरी के जेवर वापस मांगा तो पीटकर तोड़ दिया हाथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: गहनधरी के जेवर वापस मांगा तो पीटकर तोड़ दिया हाथ
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहपुर। गहने रखे गए जेवर वापस मांगने पर चार लोगों ने युवक को पीटकर उसका हाथ तोड़ दिया। पीड़ित जिला अस्पताल में भर्ती है जहां उसका उपचार किया जा रहा है। पीड़ित ने राधानगर थाने में लिखित शिकायती पत्र देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
राधानगर नई बस्ती निवासी मनोज गुप्ता ने राधा नगर थाने में दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी खुशवक्तराय नगर गेट के पास सोने-चांदी और बर्तन की दुकान है। जरूरतमंद लोगों को वह जेवर गहन रखकर धनराशि दिलाने का काम भी करता है। शिकायती पत्र में मनोज ने बताया कि अपने कुछ ग्राहकों के जेवर उसने साथी देवीगंज स्थित सर्राफा दुकान में गहन रखवा दिया था और धनराशि ली थी। 22 नवंबर को जब उसके रुपये वापस करके जेवरात मांगे तो दुकानदार ने अभद्रता की और जान से मार देने की धमकी दी।
आरोप लगाया कि चार अज्ञात लोगों को बुलाकर उसके साथ मारपीट की जिससे उसका दाहिना हाथ टूट गया। मनोज ने बताया कि गहनधरी का जेवर न मिलने की वजह से लोग उससे अपना जेवर मांग रहे हैं। इसके चलते वह परेशान हैं। पीड़ित मनोज ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है। राधानगर थाना प्रभारी विनोद मौर्या का कहना है कि शिकायती पत्र मिला है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
राधानगर नई बस्ती निवासी मनोज गुप्ता ने राधा नगर थाने में दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी खुशवक्तराय नगर गेट के पास सोने-चांदी और बर्तन की दुकान है। जरूरतमंद लोगों को वह जेवर गहन रखकर धनराशि दिलाने का काम भी करता है। शिकायती पत्र में मनोज ने बताया कि अपने कुछ ग्राहकों के जेवर उसने साथी देवीगंज स्थित सर्राफा दुकान में गहन रखवा दिया था और धनराशि ली थी। 22 नवंबर को जब उसके रुपये वापस करके जेवरात मांगे तो दुकानदार ने अभद्रता की और जान से मार देने की धमकी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप लगाया कि चार अज्ञात लोगों को बुलाकर उसके साथ मारपीट की जिससे उसका दाहिना हाथ टूट गया। मनोज ने बताया कि गहनधरी का जेवर न मिलने की वजह से लोग उससे अपना जेवर मांग रहे हैं। इसके चलते वह परेशान हैं। पीड़ित मनोज ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है। राधानगर थाना प्रभारी विनोद मौर्या का कहना है कि शिकायती पत्र मिला है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।