{"_id":"6925e070886c961bf505bf84","slug":"video-fatehpur-steamer-operators-are-making-illegal-collections-from-passengers-questions-raised-on-administration-2025-11-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"फतेहपुर: स्टीमर संचालक कर रहे यात्रियों से अवैध वसूली, प्रशासन पर उठे सवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहपुर: स्टीमर संचालक कर रहे यात्रियों से अवैध वसूली, प्रशासन पर उठे सवाल
प्रशासन ने पीपा पुल टूटने के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए निशुल्क स्टीमर सेवा शुरू की है और इसके संचालन में प्रतिमाह करीब तीन लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने व्यवस्था को सुरक्षित और नियमित बनाए रखने के लिए निगरानी भी रखी है लेकिन इसके बावजूद स्टीमर संचालक इस सुविधा का फायदा उठाकर यात्रियों और उनकी बाइक से 10-10 रुपये की अवैध वसूली कर रहे हैं।
क्षेत्र के बारा घाट से यमुना नदी पार करने के लिए संचालित स्टीमर में प्रतिदिन करीब 15 हजार रुपए की वसूली की जा रही है। जबकि पीडब्ल्यूडी द्वारा स्टीमर संचालन के लिए प्रतिदिन लगभग 10 हजार रुपए लेबर और डीजल के खर्च के रूप में दिए जाते हैं।
यात्री बताते हैं कि सुबह से शाम तक उन्हें स्टीमर पर चढ़ने के लिए पैसे देने पड़ते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासन और पीडब्ल्यूडी को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। स्टीमर संचालन का खर्च सरकारी खजाने से हो रहा है। फिर भी संचालक यात्रियों से अतिरिक्त वसूली कर रहे हैं। बताया कि स्टीमर संचालकों के लगातार अवैध वसूली से यात्रियों में तनाव और असुरक्षा की भावना बढ़ रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।