{"_id":"6865763440765e5ced0935a7","slug":"12-localities-were-without-electricity-for-8-hours-people-were-in-distress-firozabad-news-c-169-1-sagr1024-151566-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: 12 मोहल्लों में आठ घंटे बिजली गुल, लोग बेहाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: 12 मोहल्लों में आठ घंटे बिजली गुल, लोग बेहाल
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Wed, 02 Jul 2025 11:41 PM IST
विज्ञापन


फिरोजाबाद। करीब 12 मोहल्लों में बुधवार सुबह आठ घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुबह से ही बिजली नहीं आने से लोगों को पानी के लिए भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
एलटी लाइन की मरम्मत और आर्मर्ड केबल बदले जाने के कारण बुधवार सुबह आठ बजे से पुरुषोत्तम बिहार विद्युत सबस्टेशन के तहत आने वाले नगला बरी चौराहा, शीतल खां, सरक्यूलर रोड, हनुमानगढ़ में केबल बदलने का काम शाम चार बजे तक चला। इस कारण बिजली बंद रही। वहीं औद्योगिक क्षेत्र विद्युत सबस्टेशन के अधीन नगला भाऊ से राजा का ताल सर्विस रोड तक भी केबल बदली गई। सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक शटडाउन रहा। बारिश के कारण शाम चार बजे के बाद काम पूरा हो सका। एक्सईएन मागेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि दो अलग-अलग सबस्टेशनों के अंतर्गत एलटी लाइन बदले जाने के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित रही।
25 बकाएदारों के कनेक्शन काटे
बकाया बिल जमा न करने पर संविदा कर्मचारियों ने 25 घरों के कनेक्शन कामे। यूपीएसआइडीसी के जेई कयामुद्दीन खान ने बताया कि गांव मुइउद्दीनपुर, पानी गांव, ठारपूठा में बकाएदारों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है।
आठ घरों में हो रही पोल से केबल डालकर बिजली चोरी
जसराना। टाउन फीडर पर तैनात अवर अभियंता बलराम गुप्ता और अवर अभियंता संजीव यादव ने मोहल्ला बेलमपुरी, नई बस्ती, फरिहा रोड पर जांच की। आठ घरों में चोरी से विद्युत का उपभोग हो रहा था। सभी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। नगला पांडे और सलेमपुर खुटियाना में काटे गए कनेक्शन में से छह ने जोड़ लिए थे। अवर अभियंता संजीव यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। संवाद
विज्ञापन
Trending Videos
एलटी लाइन की मरम्मत और आर्मर्ड केबल बदले जाने के कारण बुधवार सुबह आठ बजे से पुरुषोत्तम बिहार विद्युत सबस्टेशन के तहत आने वाले नगला बरी चौराहा, शीतल खां, सरक्यूलर रोड, हनुमानगढ़ में केबल बदलने का काम शाम चार बजे तक चला। इस कारण बिजली बंद रही। वहीं औद्योगिक क्षेत्र विद्युत सबस्टेशन के अधीन नगला भाऊ से राजा का ताल सर्विस रोड तक भी केबल बदली गई। सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक शटडाउन रहा। बारिश के कारण शाम चार बजे के बाद काम पूरा हो सका। एक्सईएन मागेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि दो अलग-अलग सबस्टेशनों के अंतर्गत एलटी लाइन बदले जाने के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
25 बकाएदारों के कनेक्शन काटे
बकाया बिल जमा न करने पर संविदा कर्मचारियों ने 25 घरों के कनेक्शन कामे। यूपीएसआइडीसी के जेई कयामुद्दीन खान ने बताया कि गांव मुइउद्दीनपुर, पानी गांव, ठारपूठा में बकाएदारों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है।
आठ घरों में हो रही पोल से केबल डालकर बिजली चोरी
जसराना। टाउन फीडर पर तैनात अवर अभियंता बलराम गुप्ता और अवर अभियंता संजीव यादव ने मोहल्ला बेलमपुरी, नई बस्ती, फरिहा रोड पर जांच की। आठ घरों में चोरी से विद्युत का उपभोग हो रहा था। सभी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। नगला पांडे और सलेमपुर खुटियाना में काटे गए कनेक्शन में से छह ने जोड़ लिए थे। अवर अभियंता संजीव यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। संवाद