{"_id":"686576dd6b68cee5aa03946c","slug":"survey-of-four-units-stuck-in-capacity-expansion-done-firozabad-news-c-169-1-sagr1025-151571-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: क्षमता विस्तार में फंसी चार इकाइयों का किया गया सर्वे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: क्षमता विस्तार में फंसी चार इकाइयों का किया गया सर्वे
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Wed, 02 Jul 2025 11:43 PM IST
विज्ञापन


फिरोजाबाद। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर जारी सर्वे के तहत पीसीबी की टीम ने बुधवार को चार कांच इकाइयों ने गैस कोटा व उत्पादन क्षमता विस्तार और प्रदूषण संबंधी मानकों की जांच की।
गैस कोटा व उत्पादन क्षमता विस्तार के मामले में फंसी शहर की 60 इकाइयों की सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर जांच की जा रही है। कई दिनों से चल रही जांच कार्रवाई के अगले चरण में बुधवार को पीसीबी की संयुक्त टीम ने चार इकाइयों का सर्वे किया। सर्वे के दौरान अलीगढ़, आगरा और फिरोजाबाद के पर्यावरण अभियंताओं की टीम ने शहर के गिरधारीलाल-मनोहर लाल ग्लास वर्क्स, ओम ग्लास वर्क्स, ओरियंटल ग्लास वर्क्स और वीनस केमिकल इंडस्ट्रीज में सर्वे किया। चारों इकाइयों की रिपोर्ट संकलित कर क्षेत्रीय
अधिकारी के सुप्रीम कोर्ट को भेजी जाएगी। वहीं क्षेत्रीय अधिकारी पीसीबी राजेंद्र प्रसाद के मुताबिक बुधवार को चार और इकाइयों में सर्वे हुआ है। सभी 60 इकाइयों की संयुक्त सर्वे के बाद ही रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
विज्ञापन
Trending Videos
गैस कोटा व उत्पादन क्षमता विस्तार के मामले में फंसी शहर की 60 इकाइयों की सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर जांच की जा रही है। कई दिनों से चल रही जांच कार्रवाई के अगले चरण में बुधवार को पीसीबी की संयुक्त टीम ने चार इकाइयों का सर्वे किया। सर्वे के दौरान अलीगढ़, आगरा और फिरोजाबाद के पर्यावरण अभियंताओं की टीम ने शहर के गिरधारीलाल-मनोहर लाल ग्लास वर्क्स, ओम ग्लास वर्क्स, ओरियंटल ग्लास वर्क्स और वीनस केमिकल इंडस्ट्रीज में सर्वे किया। चारों इकाइयों की रिपोर्ट संकलित कर क्षेत्रीय
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकारी के सुप्रीम कोर्ट को भेजी जाएगी। वहीं क्षेत्रीय अधिकारी पीसीबी राजेंद्र प्रसाद के मुताबिक बुधवार को चार और इकाइयों में सर्वे हुआ है। सभी 60 इकाइयों की संयुक्त सर्वे के बाद ही रिपोर्ट तैयार की जाएगी।