{"_id":"6925f0bec92e9f001b0bb628","slug":"14-arrested-for-betting-theft-and-illegal-liquor-firozabad-news-c-169-1-fzd1007-161584-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: सट्टा, चोरी और अवैध शराब में 14 गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: सट्टा, चोरी और अवैध शराब में 14 गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Tue, 25 Nov 2025 11:39 PM IST
विज्ञापन
सांकेतिक
- फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन
फिरोजाबाद। जिला पुलिस ने अपराध नियंत्रण के लिए चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान के दौरान मंगलवार को अलग-अलग थानों में बड़ी कार्रवाई की। इस अभियान में सट्टा खाई-बाड़ी, चोरी और अवैध देशी शराब की तस्करी से जुड़े कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
थाना उत्तर पुलिस ने मोहल्ला खेड़ा और रामलीला मैदान से सट्टा खाई-बाड़ी के आरोप में विशाल वाल्मीकि निवासी चौकी गेट और गौरव अग्रवाल निवासी कैलाश नगर को गिरफ्तार किया। वहीं, थाना रामगढ़ पुलिस ने भी नगला गुलरिया क्षेत्र से सट्टा खाई-बाड़ी में इमरान, राशिद और साहिद को गिरफ्तार किया।
थाना रामगढ़ पुलिस ने जलेसर रोड, यूपीएसआईडीसी की आवासीय कॉलोनी से एसी तार और पाइप चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया। आरोपी रंजीत उर्फ रिंकू और नरेश निवासीगण सैलई साती रोड को भीकनपुर तिराहे पर चोरी के पैसों के बंटवारे को लेकर बहस कर रहे थे, तभी उन्हें पकड़ा गया।
अवैध देसी शराब सहित 9 लोग गिरफ्तार
रामगढ़ पुलिस ने अवैध देशी शराब की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया। नगला गुलरिया और हिना धर्म कांटे के पास से पकड़े गए इन आरोपियों में चांद बाबू, नईम, नदीम, इकबाल, वसीम उर्फ चनिया, कल्लू उर्फ आरिफ और इरसाद शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से कुल 142 पौवे देसी शराब बरामद की।
Trending Videos
थाना उत्तर पुलिस ने मोहल्ला खेड़ा और रामलीला मैदान से सट्टा खाई-बाड़ी के आरोप में विशाल वाल्मीकि निवासी चौकी गेट और गौरव अग्रवाल निवासी कैलाश नगर को गिरफ्तार किया। वहीं, थाना रामगढ़ पुलिस ने भी नगला गुलरिया क्षेत्र से सट्टा खाई-बाड़ी में इमरान, राशिद और साहिद को गिरफ्तार किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना रामगढ़ पुलिस ने जलेसर रोड, यूपीएसआईडीसी की आवासीय कॉलोनी से एसी तार और पाइप चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया। आरोपी रंजीत उर्फ रिंकू और नरेश निवासीगण सैलई साती रोड को भीकनपुर तिराहे पर चोरी के पैसों के बंटवारे को लेकर बहस कर रहे थे, तभी उन्हें पकड़ा गया।
अवैध देसी शराब सहित 9 लोग गिरफ्तार
रामगढ़ पुलिस ने अवैध देशी शराब की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया। नगला गुलरिया और हिना धर्म कांटे के पास से पकड़े गए इन आरोपियों में चांद बाबू, नईम, नदीम, इकबाल, वसीम उर्फ चनिया, कल्लू उर्फ आरिफ और इरसाद शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से कुल 142 पौवे देसी शराब बरामद की।