{"_id":"6925f0ae74a169d2bf02694e","slug":"auraiya-youth-murdered-for-eco-robbery-three-including-a-gangster-committed-the-crime-one-arrested-firozabad-news-c-169-1-mt11005-161601-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: ईको लूट के लिए औरैया के युवक की हत्या, गैंगस्टर सहित तीन ने की वारदात, एक गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: ईको लूट के लिए औरैया के युवक की हत्या, गैंगस्टर सहित तीन ने की वारदात, एक गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Tue, 25 Nov 2025 11:38 PM IST
विज्ञापन
ईको चालक सलमान की हत्या में गिरफ्तार आरोपी राजकुमार। स्रोतः पुलिस
- फोटो : ईको चालक सलमान की हत्या में गिरफ्तार आरोपी राजकुमार। स्रोतः पुलिस
विज्ञापन
फिरोजाबाद। दक्षिण थाना पुलिस ने ईको गाड़ी सहित लापता चालक औरैया के सलमान के मामले का खुलासा कर दिया है। सलमान की 7 नवंबर को ही दो गैंगस्टर एक अन्य साथी ने मिलकर ईको लूट के लिए हत्या कर दी थी। पुलिस ने एक आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। दो की तलाश जारी है, जो कि रिश्ते में जीजा-साले हैं। वहीं, पुलिस शव, ईको गाड़ी की बरामदगी के भी प्रयास में जुटी है।
एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि 12 नवंबर को थाना दक्षिण में औरैया जिले के मोहल्ला भटपुरा, एरबा कटरा निवासी वाजिद अली ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि उनका 22 वर्षीय बेटा सलमान लापता है। वह 7 नवंबर को अपनी ईको गाड़ी में फिरोजाबाद की सवारी लेकर आया था। थाना दक्षिण इंस्पेक्टर योगेंद्र पाल सिंह और उनकी टीम ने सलमान की मोबाइल लोकेशन ली, जो कि अंतिम रूप से सुहाग नगर, डाकखाने के पास की मिली। पुलिस ने उक्त स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, इनमें एक ईको ट्रेस हुई, जो कि एक गैराज में खड़ी की गई थी। गैराज स्वामी से पता लगा कि ईको को मनीष निवासी निलोई, जसवंत नगर, इटावा खड़ी करके गया था, जिसे वह 8 नवंबर को पास भी ले गया। पुलिस ने सुराग निकाला तो मनीष के किराए के मकान का पता ब्राह्मण चौक, हिमांयूपुर निकला। अन्य जानकारी जुटाने पर पता लगा कि मनीष उस दिन अपने साले अभिषेक निवासी हरदोई, सैफई, इटावा और एक आपराधिक दोस्त राजकुमार निवासी सहपऊ, हाथरस के साथ था। मंगलवार को वाजिदपुर की ठार की तरफ मान सिंह के भट्ठे के पास से राजकुमार को गिरफ्तार किया गया। उसने पूरी वारदात का राजफाश किया है।
पहले तमंचा सटाया, फिर गमछे से गला दबाकर की बेरहमी से हत्या
गिरफ्तार अभियुक्त राजकुमार ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह 7 नवंबर 2025 को अपने साथी मनीष के पास आया था। दोनों इटावा में एक अपहरण के मुकदमे की तारीख पर गए थे। शाम को वापस फिरोजाबाद आए और मनीष के किराए के कमरे पर लौटे, जहां मनीष का साला अभिषेक निवासी हरदोई, सैफई, इटावा पहले से मौजूद था। तीनों ने शराब पी। मनीष, फिरोजाबाद में ऑटो चलाता है। इस पर तीनों ने ईको गाड़ी लूटने की योजना। तीनों एक मोटरसाइकिल से नगला भाऊ चौराहे से राजा के ताल तक ईको गाड़ी की तलाश में घूमे। उन्हें एक नई ईको गाड़ी दिखाई दी, जिसका ड्राइवर आगरा के लिए सवारी तलाश रहा था। मीरा चौराहे से आगे, मनीष और अभिषेक सवारी बनकर ईको कार में बैठ गए। मनीष के पास तमंचा था। वह खुद बाइक से उनके पीछे चलने लगा। टूंडला के पास दो सवारियों के उतरने के बाद आगरा के पास मौका पाकर मनीष और अभिषेक ने ड्राइवर पर तमंचा लगा दिया और उसे पीछे की सीट पर बैठा दिया। इसके बाद वापस फिरोजाबाद की ओर आने लगे। टोल से बचने के लिए वे वनकटी चांडक नाला, राजा के ताल से आगे एफएम सिटी के पास अंधेरे में रुके। वह खुद भी गाड़ी के सवार हुआ और मफलर से गला घोंटकर चालक सलमान की हत्या कर दी। अगले दिन (8 नवंबर) मनीष और अभिषेक ने बताया कि उन्होंने लाश ठिकाने लगा दी है, जिसके बाद तीनों ने मिलकर पार्टी की। मनीष और अभिषेक ईको कार लेकर चले गए। राजकुमार के अनुसार उसके बाद से उसका मनीष और अभिषेक से कोई संपर्क नहीं हुआ।
मनीष के गांव के शिक्षक का किया था अपहरण
जिस मुकदमे में अभिषेक और मनीष तारीख करने इटावा कोर्ट गए थे। वह मनीष के गांव के शिक्षक के अपहरण के संबंध में है। मनीष और राजकुमार की दोस्ती जेल में हुई थी। दोनों शातिर अपराधी हैं। राजकुमार और मनीष के खिलाफ जसवंत नगर, इटावा में गैंगस्टर एक्ट सहित अन्य गंभीर मामले दर्ज हैं। थाना दक्षिण पुलिस की टीम अब फरार चल रहे मुख्य आरोपी मनीष, उसके साले अभिषेक, मृतक सलमान अली के शव और लूटी गई ईको गाड़ी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
Trending Videos
एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि 12 नवंबर को थाना दक्षिण में औरैया जिले के मोहल्ला भटपुरा, एरबा कटरा निवासी वाजिद अली ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि उनका 22 वर्षीय बेटा सलमान लापता है। वह 7 नवंबर को अपनी ईको गाड़ी में फिरोजाबाद की सवारी लेकर आया था। थाना दक्षिण इंस्पेक्टर योगेंद्र पाल सिंह और उनकी टीम ने सलमान की मोबाइल लोकेशन ली, जो कि अंतिम रूप से सुहाग नगर, डाकखाने के पास की मिली। पुलिस ने उक्त स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, इनमें एक ईको ट्रेस हुई, जो कि एक गैराज में खड़ी की गई थी। गैराज स्वामी से पता लगा कि ईको को मनीष निवासी निलोई, जसवंत नगर, इटावा खड़ी करके गया था, जिसे वह 8 नवंबर को पास भी ले गया। पुलिस ने सुराग निकाला तो मनीष के किराए के मकान का पता ब्राह्मण चौक, हिमांयूपुर निकला। अन्य जानकारी जुटाने पर पता लगा कि मनीष उस दिन अपने साले अभिषेक निवासी हरदोई, सैफई, इटावा और एक आपराधिक दोस्त राजकुमार निवासी सहपऊ, हाथरस के साथ था। मंगलवार को वाजिदपुर की ठार की तरफ मान सिंह के भट्ठे के पास से राजकुमार को गिरफ्तार किया गया। उसने पूरी वारदात का राजफाश किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहले तमंचा सटाया, फिर गमछे से गला दबाकर की बेरहमी से हत्या
गिरफ्तार अभियुक्त राजकुमार ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह 7 नवंबर 2025 को अपने साथी मनीष के पास आया था। दोनों इटावा में एक अपहरण के मुकदमे की तारीख पर गए थे। शाम को वापस फिरोजाबाद आए और मनीष के किराए के कमरे पर लौटे, जहां मनीष का साला अभिषेक निवासी हरदोई, सैफई, इटावा पहले से मौजूद था। तीनों ने शराब पी। मनीष, फिरोजाबाद में ऑटो चलाता है। इस पर तीनों ने ईको गाड़ी लूटने की योजना। तीनों एक मोटरसाइकिल से नगला भाऊ चौराहे से राजा के ताल तक ईको गाड़ी की तलाश में घूमे। उन्हें एक नई ईको गाड़ी दिखाई दी, जिसका ड्राइवर आगरा के लिए सवारी तलाश रहा था। मीरा चौराहे से आगे, मनीष और अभिषेक सवारी बनकर ईको कार में बैठ गए। मनीष के पास तमंचा था। वह खुद बाइक से उनके पीछे चलने लगा। टूंडला के पास दो सवारियों के उतरने के बाद आगरा के पास मौका पाकर मनीष और अभिषेक ने ड्राइवर पर तमंचा लगा दिया और उसे पीछे की सीट पर बैठा दिया। इसके बाद वापस फिरोजाबाद की ओर आने लगे। टोल से बचने के लिए वे वनकटी चांडक नाला, राजा के ताल से आगे एफएम सिटी के पास अंधेरे में रुके। वह खुद भी गाड़ी के सवार हुआ और मफलर से गला घोंटकर चालक सलमान की हत्या कर दी। अगले दिन (8 नवंबर) मनीष और अभिषेक ने बताया कि उन्होंने लाश ठिकाने लगा दी है, जिसके बाद तीनों ने मिलकर पार्टी की। मनीष और अभिषेक ईको कार लेकर चले गए। राजकुमार के अनुसार उसके बाद से उसका मनीष और अभिषेक से कोई संपर्क नहीं हुआ।
मनीष के गांव के शिक्षक का किया था अपहरण
जिस मुकदमे में अभिषेक और मनीष तारीख करने इटावा कोर्ट गए थे। वह मनीष के गांव के शिक्षक के अपहरण के संबंध में है। मनीष और राजकुमार की दोस्ती जेल में हुई थी। दोनों शातिर अपराधी हैं। राजकुमार और मनीष के खिलाफ जसवंत नगर, इटावा में गैंगस्टर एक्ट सहित अन्य गंभीर मामले दर्ज हैं। थाना दक्षिण पुलिस की टीम अब फरार चल रहे मुख्य आरोपी मनीष, उसके साले अभिषेक, मृतक सलमान अली के शव और लूटी गई ईको गाड़ी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।