{"_id":"6925ef7b3de1d55d1e07bb88","slug":"confrontation-situation-ruckus-at-mangal-bazar-firozabad-news-c-169-1-sagr1025-161582-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: मंगल बाजार पर टकराव की स्थिति, हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: मंगल बाजार पर टकराव की स्थिति, हंगामा
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Tue, 25 Nov 2025 11:33 PM IST
विज्ञापन
विहिप व बजरंगदल के पदाधिकारी को समझाते नगर मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी । संवाद।
- फोटो : विहिप व बजरंगदल के पदाधिकारी को समझाते नगर मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी । संवाद।
विज्ञापन
फिरोजाबाद। साप्ताहिक बंदी के दिन लगने वाले मंगल बाजार को दूसरी जगह शिफ्ट किए जाने के मुद्दे पर मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के विरोध तथा पथ विक्रेताओं के एलान से माहौल गर्मा गया। हालांकि प्रशासन की सूझबूझ और 15 दिन में स्थल चयन के आश्वासन के बाद बड़ा टकराव टल गया।
विहिप और बजरंग दल द्वारा मंगल बाजार के कारण होने वाले जाम और राहगीरों की परेशानी के मद्देनजर इसे हटाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। विरोध में दोनों संगठनों ने मंगलवार सुबह दाऊदयाल कॉलेज के सामने हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। जबकि मंगल बाजार समिति (पथ विक्रेताओं) ने उसी जगह फड़ लगाने की घोषणा कर दी, जिससे टकराव की स्थिति बन गई।
स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस, प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार पांडेय, क्षेत्राधिकारी प्रवीन तिवारी और सहायक नगर आयुक्त निहाल चंद सुबह सात बजे ही मौके पर डट गए। कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण ढंग से हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान पथ विक्रेताओं ने अपने फड़ नहीं लगाए। पाठ के बाद नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार पांडे और क्षेत्राधिकारी ने विहिप-बजरंग दल पदाधिकारियों से बातचीत की। नगर मजिस्ट्रेट ने बाजार को शिफ्ट कराने के लिए 15 दिन में उपयुक्त स्थल तलाशने और कार्रवाई पूरी करने का आश्वासन दिया। प्रशासन के इस भरोसे के बाद विहिप और बजरंग दल ने अपना प्रदर्शन स्थगित कर दिया और कार्यकर्ता वापस लौट गए।
कार्यकर्ताओं के जाने के बाद लगा बाजार
विहिप कार्यकर्ताओं के वापस लौटने के बाद कोटला चुंगी से क्लब चौराहा तक मंगल बाजार में फड़ लगे। हालांकि, तनाव की स्थिति के कारण दूर-दराज के विक्रेताओं की संख्या कम रही। नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि निगम के सहयोग से उपयुक्त स्थान तलाशा जा रहा है और जल्द ही मंगल बाजार के संबंध में समुचित और सर्वमान्य हल निकाला जाएगा।
Trending Videos
विहिप और बजरंग दल द्वारा मंगल बाजार के कारण होने वाले जाम और राहगीरों की परेशानी के मद्देनजर इसे हटाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। विरोध में दोनों संगठनों ने मंगलवार सुबह दाऊदयाल कॉलेज के सामने हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। जबकि मंगल बाजार समिति (पथ विक्रेताओं) ने उसी जगह फड़ लगाने की घोषणा कर दी, जिससे टकराव की स्थिति बन गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस, प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार पांडेय, क्षेत्राधिकारी प्रवीन तिवारी और सहायक नगर आयुक्त निहाल चंद सुबह सात बजे ही मौके पर डट गए। कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण ढंग से हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान पथ विक्रेताओं ने अपने फड़ नहीं लगाए। पाठ के बाद नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार पांडे और क्षेत्राधिकारी ने विहिप-बजरंग दल पदाधिकारियों से बातचीत की। नगर मजिस्ट्रेट ने बाजार को शिफ्ट कराने के लिए 15 दिन में उपयुक्त स्थल तलाशने और कार्रवाई पूरी करने का आश्वासन दिया। प्रशासन के इस भरोसे के बाद विहिप और बजरंग दल ने अपना प्रदर्शन स्थगित कर दिया और कार्यकर्ता वापस लौट गए।
कार्यकर्ताओं के जाने के बाद लगा बाजार
विहिप कार्यकर्ताओं के वापस लौटने के बाद कोटला चुंगी से क्लब चौराहा तक मंगल बाजार में फड़ लगे। हालांकि, तनाव की स्थिति के कारण दूर-दराज के विक्रेताओं की संख्या कम रही। नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि निगम के सहयोग से उपयुक्त स्थान तलाशा जा रहा है और जल्द ही मंगल बाजार के संबंध में समुचित और सर्वमान्य हल निकाला जाएगा।