{"_id":"69327e0ea8c8637f030fb8d6","slug":"firozabad-encounter-notorious-thief-indal-injured-by-police-gunfire-accomplice-escapes-in-dark-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: फिरोजाबाद पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा शातिर चोर, पैर में लगी गोली; अस्पताल में कराया गया भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: फिरोजाबाद पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा शातिर चोर, पैर में लगी गोली; अस्पताल में कराया गया भर्ती
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 05 Dec 2025 12:09 PM IST
सार
फिरोजाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आगरा के शातिर चोर इंदल को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
विज्ञापन
मुठभेड़
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
फिरोजाबाद के रामगढ़ थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार को मुठभेड़ में कुख्यात अंतर्जनपदीय चोर इंदल को गिरफ्तार किया। गोली लगने से वह घायल हो गया। देर रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसका साथी फरार हो गया। देर रात तक उसकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी रही।
एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि 18 नवंबर 2025 को थाना रामगढ़ क्षेत्र में हुई दो घरों की चोरी की वारदात को इंदल निवासी रायभा, आगरा और उसके साथी अजयपाल उर्फ अज्जू और विक्की निवासी सैलई थाना रामगढ़ और अजयपाल उर्फ अज्जू ने मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस टीम ने पहले विक्की को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
बृहस्पतिवार रात मुखबिर की सूचना पर रामगढ़ के औद्योगिक क्षेत्र के जंगलों में दबिश दी गई, जहां इंदल और उसका साथी अजयपाल उर्फ अज्जू चोरी के माल का बंटवारा कर रहे थे। पुलिस को देखकर दोनों संदिग्धों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में कुख्यात चोर इंदल गोली लगने से घायल हो गया।
उसका साथी अजयपाल उर्फ अज्जू अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में कामयाब रहा, जिसकी तलाश जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त इंदल के पास से 2 कान की बाली (पीली धातु), 1 क्रेडिट कार्ड, 1 आधार कार्ड, 1 मोबाइल फोन और चोरी के 1500 रुपये बरामद किए हैं। इसके अलावा 1 अवैध तमंचा, 3 कारतूस, और 2 खोखा कारतूस बरामद हुए हैं।
Trending Videos
एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि 18 नवंबर 2025 को थाना रामगढ़ क्षेत्र में हुई दो घरों की चोरी की वारदात को इंदल निवासी रायभा, आगरा और उसके साथी अजयपाल उर्फ अज्जू और विक्की निवासी सैलई थाना रामगढ़ और अजयपाल उर्फ अज्जू ने मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस टीम ने पहले विक्की को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
बृहस्पतिवार रात मुखबिर की सूचना पर रामगढ़ के औद्योगिक क्षेत्र के जंगलों में दबिश दी गई, जहां इंदल और उसका साथी अजयपाल उर्फ अज्जू चोरी के माल का बंटवारा कर रहे थे। पुलिस को देखकर दोनों संदिग्धों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में कुख्यात चोर इंदल गोली लगने से घायल हो गया।
उसका साथी अजयपाल उर्फ अज्जू अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में कामयाब रहा, जिसकी तलाश जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त इंदल के पास से 2 कान की बाली (पीली धातु), 1 क्रेडिट कार्ड, 1 आधार कार्ड, 1 मोबाइल फोन और चोरी के 1500 रुपये बरामद किए हैं। इसके अलावा 1 अवैध तमंचा, 3 कारतूस, और 2 खोखा कारतूस बरामद हुए हैं।