{"_id":"6931e9f333ba7d1659077cb5","slug":"firozabad-news-up-board-centre-firozabad-news-c-169-1-sagr1024-162230-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: यूपी बोर्डः पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष के सहित चार कॉलेज डिबार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: यूपी बोर्डः पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष के सहित चार कॉलेज डिबार
विज्ञापन
विज्ञापन
फिरोजाबाद। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की आगामी यूपी बोर्ड परीक्षा नकलविहीन संपन्न कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से कवायद शुरु कर दी गई है। इसके तहत परिषद ने डिबार विद्यालयों की सूची जारी कर दी है। इसमें एमएलएल इंटर कॉलेज केलई मोर्चा भी शामिल है, जो कि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह लोधी का हैं। इन्हें इस बार परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। वहीं, बुधवार को 220 से ज्यादा आपत्तियां डीआईओएस कार्यालय पहुंची। बोर्ड परीक्षा आगामी फरवरी माह से प्रस्तावित है। इस परीक्षा को लेकर परिषद की ओर से बीते दिनों प्रस्तावित 95 परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गई थी। इसके साथ ही परिषद की तरफ से प्रदेश के विभिन्न जिलों के दर्जनों ऐसे परीक्षा केंद्रों की सूची भी जारी की गई है जिन्हें इस बार की परीक्षा के लिए केंद्र बनाने से वंचित कर दिया गया है। पूर्व की बोर्ड परीक्षा में इन केंद्रों पर नकल आदि को लेकर की गई कार्रवाई के कारण इस बार इनको केंद्र नहीं बनाया जाएगा। इसमें जिले के भी 4 विद्यालयों को परिषद की तरफ से डिबार घोषित किया गया है।
-- -
शासन से डिबार कॉलेजों की सूची जारी की गई है। वहीं, आपत्तियां आई हैं, इन आपत्तियों का सत्यापन भी शुरु कर दिया है। जल्द ही कमेटी निर्णय लेकर शासन को भेजेगी।
धीरेंद्र यादव, डीआईओएस
-- --
डिबार केंद्रों की सूची
पूर्णानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेपई
- महाराज सिंह इंटर कॉलेज पोपगढ़
- आदर्श जनता इंटर कॉलेज चिरौली भदान
- एमएलएल इंटर कॉलेज, केलई मार्चा
Trending Videos
शासन से डिबार कॉलेजों की सूची जारी की गई है। वहीं, आपत्तियां आई हैं, इन आपत्तियों का सत्यापन भी शुरु कर दिया है। जल्द ही कमेटी निर्णय लेकर शासन को भेजेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
धीरेंद्र यादव, डीआईओएस
डिबार केंद्रों की सूची
पूर्णानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेपई
- महाराज सिंह इंटर कॉलेज पोपगढ़
- आदर्श जनता इंटर कॉलेज चिरौली भदान
- एमएलएल इंटर कॉलेज, केलई मार्चा