{"_id":"692c984c5508b66d8d09f077","slug":"firozabad-news-khoji-box-firozabad-news-c-169-1-sagr1024-161913-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: गुजरात से आए खोजी बॉक्स बच्चों की पढ़ाई को और बनाएगा रोचक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: गुजरात से आए खोजी बॉक्स बच्चों की पढ़ाई को और बनाएगा रोचक
विज्ञापन
फोटो 7 गुजरात से आए खोजी बॉक्स। संवाद
विज्ञापन
फिरोजाबाद। जिले के चार माध्यम विद्यालय में खोजी बॉक्स के माध्यम बच्चों को विज्ञान एवं गणित को पढ़ाई कराई जाएगी। आईआईटी गांधीनगर गुजरात में बने हुए खोजी बॉक्स बच्चों की पढ़ाई को रोचक बनाने के साथ सरल भी बनाएंगे।
इस योजना में जीआईसी टूंडला, नसीरपुर, नगला बल्ल और जसराना को शामिल किया गया है। डीआईओएस धीरेंद्र यादव ने बताया कि विज्ञान और गणित की पढ़ाई को सरल बनान के लिए माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक खोजी बक्से में उपकरणों का कक्षा शिक्षण के दौरान उपयोग करेंगे। प्रत्येक विद्यालय को एक रसायन, विज्ञान, भौतिक विज्ञान और एक गणित विषय का खोजी बक्सा उपलब्ध कराया गया है। जिला समन्वयक सोनवीर ने बताया कि खोजी बक्सों में उपलब्ध उपकरणों के माध्यम से बच्चाें को प्रयोग सिखाए जाएंगे।
इस तरह से प्रयोग होंगे खोजी बॉक्स
विद्यालयों में दिए गए खोजी बॉक्स में भौतिक विज्ञान, रसायन और गणित से संबंधित उपकरण शामिल हैं। इन उपकरणों के माध्यम से बच्चों को आओ करके सीखें पद्धति से विज्ञान के सिद्धांत और क्रियाओं को समझाया जाएगा।
Trending Videos
इस योजना में जीआईसी टूंडला, नसीरपुर, नगला बल्ल और जसराना को शामिल किया गया है। डीआईओएस धीरेंद्र यादव ने बताया कि विज्ञान और गणित की पढ़ाई को सरल बनान के लिए माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक खोजी बक्से में उपकरणों का कक्षा शिक्षण के दौरान उपयोग करेंगे। प्रत्येक विद्यालय को एक रसायन, विज्ञान, भौतिक विज्ञान और एक गणित विषय का खोजी बक्सा उपलब्ध कराया गया है। जिला समन्वयक सोनवीर ने बताया कि खोजी बक्सों में उपलब्ध उपकरणों के माध्यम से बच्चाें को प्रयोग सिखाए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस तरह से प्रयोग होंगे खोजी बॉक्स
विद्यालयों में दिए गए खोजी बॉक्स में भौतिक विज्ञान, रसायन और गणित से संबंधित उपकरण शामिल हैं। इन उपकरणों के माध्यम से बच्चों को आओ करके सीखें पद्धति से विज्ञान के सिद्धांत और क्रियाओं को समझाया जाएगा।