{"_id":"692c9064612507e9370df4e4","slug":"firozabad-news-stone-pelting-barat-firozabad-news-c-169-1-mt11005-161916-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: रंजिश में बरात पर पथराव, चार घायल, दूल्हे का भाई आईसीयू में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: रंजिश में बरात पर पथराव, चार घायल, दूल्हे का भाई आईसीयू में
विज्ञापन
फोटो 3 वर-वधु पक्ष में सुलह होने के बाद रविवार को दिन में विवाह की रस्म के दौरान एक-दूसरे का हा
विज्ञापन
फिरोजाबाद। संतोष नगर में शनिवार रात एक बरात में अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया। इसमें दूल्हे ट्रेनी सिपाही सनी के भाई संदीप का सिर फट गया और कंधा टूट गया। दो अन्य बराती और एक बैंडकर्मी भी घायल हो गए। दूल्हे के भाई को गंभीर हालत में एक निजी ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। बरात हाथरस के सादाबाद थाना क्षेत्र के गांव कुरसंडा से आई थी।
शादी रामगढ़ क्षेत्र के रैपुरा रोड पर एक मैरिज होम में हो रही थी। पथराव और दूल्हे के भाई के गंभीर रूप से घायल होने के कारण दूल्हा-दुल्हन के फेरे रुक गए। रविवार को दिन में दोनों पक्षों में बातचीत के बाद सहमति बनने के बाद फेरे हुए और दूल्हा पक्ष, दुल्हन को विदा कराकर ले गया।
सरजीवन नगर निवासी महावीर सिंह की बेटी कविता की लगुन की रस्म 27 नवंबर को सादाबाद, हाथरस के निवासी व मेरठ में तैनात ट्रेनी सिपाही सनी के साथ हुई। लड़की पक्ष इसके लिए सादाबाद गया था। वहां डांस को लेकर वर व वधू पक्ष के कुछ युवकों में विवाद हो गया। रिश्तेदारों ने बीच बचाव कर मामले को शांत करा दिया।
सनी की बरात शनिवार को यहां ठार पूठा चौराहे से धूमधाम से चढ़ी। जश्न के माहौल में जब दूल्हे का भाई संदीप बरात में डांस कर रहा था तभी एक गली से निकले छह हमलावर ने हाथों में पत्थर लेकर बरातियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। हमले में एक बड़ा पत्थर सीधे संदीप के सिर में लगा, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे ट्राॅमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वह आईसीयू में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। पथराव में दो अन्य बराती अक्षय और हीरो के साथ एक बैंडकर्मी मुकेश भी घायल हो गया। अक्षय, हीरो, मुकेश प्राथमिक उपचार के बाद अपने घर लौट गए।
दूल्हे के पिता ने कहा- बेटे की जान जरूरी, फेरे नहीं होंगे
हमले के चलते शादी की सारी रस्में रुक गईं। दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग पूरी रात ट्राॅमा सेंटर में डटे रहे। सदमे में आए दूल्हे के पिता ने साफ कह दिया है कि जब तक उनके बेटे संदीप की तबीयत ठीक नहीं हो जाती तब तक फेरे नहीं होंगे। दुल्हन के पिता फेरे कराने की गुहार लगाते रहे। रविवार दोपहर तक भी दूल्हा और दुल्हन मंडप के पास मायूस बैठे रहे। रिश्तेदारों और पुलिस के समझाने पर वर-वधू के फेरे हो सके।
दूल्हे के मामा का आरोप लूटपाट भी हुई
दूल्हे के मामा डैनी सागर ने हमलावरों पर बरातियों के साथ लूटपाट करने का भी आरोप लगाया है। थाना रामगढ़ और थाना उत्तर की पुलिस इस मामले की जांच के लिए रात भर ट्राॅमा सेंटर पर मौजूद रही। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
क्रासर
प्रकरण की जांच की जा रही है। हमलावरों को चिह्नित करने का क्रम जारी है। जल्दी ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। दोनों पक्षों में सहमति होने पर रविवार को दिन में फेरे भी हो गए।
- प्रवीण तिवारी, सीओ सिटी
Trending Videos
शादी रामगढ़ क्षेत्र के रैपुरा रोड पर एक मैरिज होम में हो रही थी। पथराव और दूल्हे के भाई के गंभीर रूप से घायल होने के कारण दूल्हा-दुल्हन के फेरे रुक गए। रविवार को दिन में दोनों पक्षों में बातचीत के बाद सहमति बनने के बाद फेरे हुए और दूल्हा पक्ष, दुल्हन को विदा कराकर ले गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सरजीवन नगर निवासी महावीर सिंह की बेटी कविता की लगुन की रस्म 27 नवंबर को सादाबाद, हाथरस के निवासी व मेरठ में तैनात ट्रेनी सिपाही सनी के साथ हुई। लड़की पक्ष इसके लिए सादाबाद गया था। वहां डांस को लेकर वर व वधू पक्ष के कुछ युवकों में विवाद हो गया। रिश्तेदारों ने बीच बचाव कर मामले को शांत करा दिया।
सनी की बरात शनिवार को यहां ठार पूठा चौराहे से धूमधाम से चढ़ी। जश्न के माहौल में जब दूल्हे का भाई संदीप बरात में डांस कर रहा था तभी एक गली से निकले छह हमलावर ने हाथों में पत्थर लेकर बरातियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। हमले में एक बड़ा पत्थर सीधे संदीप के सिर में लगा, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे ट्राॅमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वह आईसीयू में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। पथराव में दो अन्य बराती अक्षय और हीरो के साथ एक बैंडकर्मी मुकेश भी घायल हो गया। अक्षय, हीरो, मुकेश प्राथमिक उपचार के बाद अपने घर लौट गए।
दूल्हे के पिता ने कहा- बेटे की जान जरूरी, फेरे नहीं होंगे
हमले के चलते शादी की सारी रस्में रुक गईं। दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग पूरी रात ट्राॅमा सेंटर में डटे रहे। सदमे में आए दूल्हे के पिता ने साफ कह दिया है कि जब तक उनके बेटे संदीप की तबीयत ठीक नहीं हो जाती तब तक फेरे नहीं होंगे। दुल्हन के पिता फेरे कराने की गुहार लगाते रहे। रविवार दोपहर तक भी दूल्हा और दुल्हन मंडप के पास मायूस बैठे रहे। रिश्तेदारों और पुलिस के समझाने पर वर-वधू के फेरे हो सके।
दूल्हे के मामा का आरोप लूटपाट भी हुई
दूल्हे के मामा डैनी सागर ने हमलावरों पर बरातियों के साथ लूटपाट करने का भी आरोप लगाया है। थाना रामगढ़ और थाना उत्तर की पुलिस इस मामले की जांच के लिए रात भर ट्राॅमा सेंटर पर मौजूद रही। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
क्रासर
प्रकरण की जांच की जा रही है। हमलावरों को चिह्नित करने का क्रम जारी है। जल्दी ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। दोनों पक्षों में सहमति होने पर रविवार को दिन में फेरे भी हो गए।
- प्रवीण तिवारी, सीओ सिटी