{"_id":"67f53f9845e2c90136088337","slug":"labourer-get-income-tax-notice-of-rs-4-88-crore-2025-04-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: मजदूर को थमा दिया 4.88 करोड़ का आयकर नोटिस...महिला के उड़ गए होश, पैनकार्ड के जरिए हुआ कारोबार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मजदूर को थमा दिया 4.88 करोड़ का आयकर नोटिस...महिला के उड़ गए होश, पैनकार्ड के जरिए हुआ कारोबार
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Published by: अरुन पाराशर
Updated Tue, 08 Apr 2025 08:54 PM IST
सार
मजदूर महिला को चार करोड़ से अधिक का आयकर नोटिस मिला। जिस देख महिला और उसके परिवार के होश उड़ गए। उन्हें कुछ समझ ही नहीं आ रहा क्या करें। महिला के पैनकार्ड का गलत इस्तेमाल किया गया।
विज्ञापन
पीड़ित महिला साबरा।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
फिरोजाबाद के खैरगढ़ में मजदूरी करने वाली महिला को आयकर विभाग ने चार करोड़ 88 लाख रुपये का नोटिस जारी किया है। नोटिस मिलने के बाद निम्न आय वर्ग की महिला व उसका परिवार सकते में है।
Trending Videos
कस्बा निवासी साबरा नामक महिला को चार करोड़, 88 लाख, 37927 रुपये का आयकर नोटिस जारी किया गया है। मजदूर परिवार से ताल्लुक रखने वाली महिला उसके परिजन करोड़ों का आयकर नोटिस मिलने के बाद सकते में हैं। नोटिस में दर्शाए विवरण के अनुसार महिला साबरा के पैनकार्ड के जरिए बोगस फर्म संचालित होना एवं कारोबारी गतिविधि होना दर्शाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारतीय आयकर विभाग द्वारा जारी नोटिस पर स्थानीय आयकर अधिकारी की मुहर और पद नाम भी अंकित है। पीड़िता साबरा ने बताया कि बचत खाते से उसका मोबाइल नंबर भी लिंक नहीं था, इसलिए उसके पास मैसेज भी नहीं आए।