{"_id":"696f5c6865f99a0bd409e978","slug":"married-woman-alleges-dowry-torture-husband-posed-as-bank-employee-tried-to-kill-her-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: सरकारी नौकरी के चक्कर में की थी शादी...सात फेरों के बाद विवाहिता का हुआ ऐसा हाल, चूर-चूर हुए अरमान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: सरकारी नौकरी के चक्कर में की थी शादी...सात फेरों के बाद विवाहिता का हुआ ऐसा हाल, चूर-चूर हुए अरमान
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 20 Jan 2026 04:13 PM IST
विज्ञापन
सार
बैंक में सरकारी नौकरी के चक्कर में जिस युवक से शादी की, वो प्राइवेट कर्मचारी निकला। इस हकीकत को जानने के बाद भी वो शांत रही, लेकिन ससुराल वालों ने उसको प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। उसे बेरहमी से पीटा गया। पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है।
महिला सांकेतिक
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर क्षेत्र के ग्राम मौंढ़ा निवासी एक विवाहिता ने अपने पति और ससुरालीजन पर दहेज प्रताड़ना, मारपीट के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पीड़िता सुजाता ने बताया कि उसकी शादी 18 अप्रैल 2025 को रवि कुमार निवासी आदर्श नगर, बल्लभगढ़, फरीदाबाद, हरियाणा के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति रवि कुमार, सास मीरा देवी, ननद रीतू व सोनम और ननदोई दहेज में कार की मांग करने लगे। आरोप है कि बिचौलिए के रूप में ननद राधा उर्फ छोटी ने यह झूठ बोलकर शादी कराई थी कि रवि कुमार बैंक में सरकारी कर्मचारी है और बड़ी संपत्ति का मालिक है।
ससुराल पहुंचने पर पता चला कि उसे धोखे में रखकर यह रिश्ता किया गया था। 25 अक्तूबर 2025 की रात ससुरालीजन ने एक कमरे में बंद कर लात-घूंसों, डंडों और बेल्टों से बुरी तरह पीटा। पति ने गर्दन पर पैर रखकर जान से मारने की कोशिश की। इसके बाद मायके में छोड़ गए। यहां मायके वालों ने विरोध किया तो माता-पिता व चाचा सर्वेश के साथ मारपीट की। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि पति रवि कुमार, सास मीरा देवी, ननद रीतू, सोनम, राधा और ननदोई रवि के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
पीड़िता सुजाता ने बताया कि उसकी शादी 18 अप्रैल 2025 को रवि कुमार निवासी आदर्श नगर, बल्लभगढ़, फरीदाबाद, हरियाणा के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति रवि कुमार, सास मीरा देवी, ननद रीतू व सोनम और ननदोई दहेज में कार की मांग करने लगे। आरोप है कि बिचौलिए के रूप में ननद राधा उर्फ छोटी ने यह झूठ बोलकर शादी कराई थी कि रवि कुमार बैंक में सरकारी कर्मचारी है और बड़ी संपत्ति का मालिक है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ससुराल पहुंचने पर पता चला कि उसे धोखे में रखकर यह रिश्ता किया गया था। 25 अक्तूबर 2025 की रात ससुरालीजन ने एक कमरे में बंद कर लात-घूंसों, डंडों और बेल्टों से बुरी तरह पीटा। पति ने गर्दन पर पैर रखकर जान से मारने की कोशिश की। इसके बाद मायके में छोड़ गए। यहां मायके वालों ने विरोध किया तो माता-पिता व चाचा सर्वेश के साथ मारपीट की। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि पति रवि कुमार, सास मीरा देवी, ननद रीतू, सोनम, राधा और ननदोई रवि के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
