{"_id":"6948378a196e520644006a6f","slug":"rack-of-2661-metric-tons-of-urea-arrived-in-the-district-firozabad-news-c-169-1-mt11005-163526-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: जिले में 2661 मीट्रिक टन यूरिया की आई रैक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: जिले में 2661 मीट्रिक टन यूरिया की आई रैक
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:38 PM IST
विज्ञापन
शिकोहाबाद रैक प्वाइंट पर रविवार को आई यूरिया ट्रकों से समितियों पर जाते हुए। स्रोत विभाग
विज्ञापन
फिरोजाबाद। जिले में इफ्को की 2661 मीट्रिक टन यूरिया की रैक रविवार की शाम पहुंच गई। जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान ने कहा कि यह खाद जिले के सभी 82 साधन सहकारी समितियों के साथ-साथ इफ्को के बिक्री केंद्रों पर पहुंचाई जा रही है। ताकि किसानों को फसलोंके लिए खाद उपलब्ध हो सके।
जिलाधिकारी रमेश रंजन के द्वारा जिले के किसानों को खाद मुहैया कराने के लिए लगातार निगरानी कराई जा रही है। ताकि जिले के किसानों को दिक्कत का सामना नहीं करना पडे। जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान ने बताया कि वर्ष 2024 में दिसंबर माह तक 32971 मीट्रिक टन यूरिया क्रय की थी। जबकि इस बार 37272 मीट्रिक टन की उपलब्धता कराते हुए 31279 मीट्रिक टन का वितरण किया जा चुका है। वर्तमान में सहकारिता क्षेत्र में 1409 मीट्रिक टन एवं निजी क्षेत्र में 4584 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। वहीं जिले में रविवार की शाम को शिकोहाबाद रैक प्वाइंट पर इफ्को कंपनी की 2661 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध हो गई है। रैक आने के साथ जिले की सभी साधन सहकारी समितियों के साथ-साथ इफ्को के बिक्री केंद्रों पर भेजी जा रही है। इसके साथ निजी क्षेत्र के लिए यारा फर्टिलाइजर की आगरा में लग रही रैक से भी 760 मीट्रिक टन यूरिया सोमवार को मिल जाएगी। जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि जिले में यूरिया की किल्लत नहीं होने दी जाएगी।
Trending Videos
जिलाधिकारी रमेश रंजन के द्वारा जिले के किसानों को खाद मुहैया कराने के लिए लगातार निगरानी कराई जा रही है। ताकि जिले के किसानों को दिक्कत का सामना नहीं करना पडे। जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान ने बताया कि वर्ष 2024 में दिसंबर माह तक 32971 मीट्रिक टन यूरिया क्रय की थी। जबकि इस बार 37272 मीट्रिक टन की उपलब्धता कराते हुए 31279 मीट्रिक टन का वितरण किया जा चुका है। वर्तमान में सहकारिता क्षेत्र में 1409 मीट्रिक टन एवं निजी क्षेत्र में 4584 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। वहीं जिले में रविवार की शाम को शिकोहाबाद रैक प्वाइंट पर इफ्को कंपनी की 2661 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध हो गई है। रैक आने के साथ जिले की सभी साधन सहकारी समितियों के साथ-साथ इफ्को के बिक्री केंद्रों पर भेजी जा रही है। इसके साथ निजी क्षेत्र के लिए यारा फर्टिलाइजर की आगरा में लग रही रैक से भी 760 मीट्रिक टन यूरिया सोमवार को मिल जाएगी। जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि जिले में यूरिया की किल्लत नहीं होने दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
