{"_id":"5f2daffe8ebc3e3d032f8a7f","slug":"corona-ghatampur-news-knp5756314114","type":"story","status":"publish","title_hn":"सीएचसी के कैंटीन संचालक समेत दो पॉजिटिव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सीएचसी के कैंटीन संचालक समेत दो पॉजिटिव
विज्ञापन
corona
- फोटो : GHATAMPUR
विज्ञापन
भीतरगांव (घाटमपुर)। शुक्रवार को कस्बा स्थित सीएचसी में कुल 67 लोगों की जांच हुई। इनमें अस्पताल परिसर में बनी कैंटीन के संचालक और एक एएनएम की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। सीएचसी को 10 अगस्त की सुबह तक के लिए बंद कर दिया गया है। वहां भर्ती मरीजों और प्रसूताओं को घाटमपुर और पतारा के अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है। जांच रिपोर्ट पाजिटिव आने की जानकारी होते ही एएनएम ने पहले खुद को कमरे में बंद कर लिया इसके बाद सीएचसी परिसर से नदारद हो गई।
चिकित्साधीक्षक डॉ. अजय मौर्या ने बताया कि सीएचसी परिसर में कैेंप लगाकर कुल 67 लोगों की जांच की गई। नौबस्ता (कानपुर) से रहने वाली एक एएनएम के अलावा सीएचसी परिसर में संचालित कैंटीन के संचालक की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। बताया कि कैंटीन संचालक सीएचसी में मरीजों और उनके तीमारदारों के साथ अस्पताल परिसर से सटे ब्लाक कार्यालय में कर्मचारियों और आने-जाने वालों को चाय-नाश्ता और पान-मसाला की आपूर्ति करता है। बीडीओ ने बताया कि उनके यहां सीएचसी की कैंटीन से चाय-नाश्ता नहीं आता है।
इधर, एएनएम के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलते ही अफरा-तफरी मच गई। सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि एएनएम के फोन पर घंटी तो जा रही है लेकिन, वह फोन रिसीव नहीं कर रही है। जिसके चलते थाना नौबस्ता को पत्र भेजकर एएनएम के निवास (नौबस्ता-कानपुर) में तलाश करने को कहा गया है। वहीं, जांच में पॉजिटिव मिले कैंटीन संचालक को आइसोलेशन के लिए कानपुर के नारायणा हास्पिटल भेजा गया है।
शुक्रवार को कस्बा स्थित सीएचसी परिसर में कुल 15 लोगों की जांच की गई। इनमें एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आई। सीएचसी अधीक्षक डॉ. कैलाश चंद्रा ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति नेयवेली पावर प्लांट की सहयोगी कंपनी का कर्मचारी है। मोमिनपुर गांव में कैंप लगाकर 30 लोगों की जांच की गई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। सीएचसी अधीक्षक डॉ. नीरज सचान ने बताया कि सीएचसी क्षेत्र में अबतक कुल 1401 लोगों की जांच की जा चुकी है इनमें 30 केस पाजिटिव आए हैं।
Trending Videos
चिकित्साधीक्षक डॉ. अजय मौर्या ने बताया कि सीएचसी परिसर में कैेंप लगाकर कुल 67 लोगों की जांच की गई। नौबस्ता (कानपुर) से रहने वाली एक एएनएम के अलावा सीएचसी परिसर में संचालित कैंटीन के संचालक की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। बताया कि कैंटीन संचालक सीएचसी में मरीजों और उनके तीमारदारों के साथ अस्पताल परिसर से सटे ब्लाक कार्यालय में कर्मचारियों और आने-जाने वालों को चाय-नाश्ता और पान-मसाला की आपूर्ति करता है। बीडीओ ने बताया कि उनके यहां सीएचसी की कैंटीन से चाय-नाश्ता नहीं आता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इधर, एएनएम के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलते ही अफरा-तफरी मच गई। सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि एएनएम के फोन पर घंटी तो जा रही है लेकिन, वह फोन रिसीव नहीं कर रही है। जिसके चलते थाना नौबस्ता को पत्र भेजकर एएनएम के निवास (नौबस्ता-कानपुर) में तलाश करने को कहा गया है। वहीं, जांच में पॉजिटिव मिले कैंटीन संचालक को आइसोलेशन के लिए कानपुर के नारायणा हास्पिटल भेजा गया है।
शुक्रवार को कस्बा स्थित सीएचसी परिसर में कुल 15 लोगों की जांच की गई। इनमें एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आई। सीएचसी अधीक्षक डॉ. कैलाश चंद्रा ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति नेयवेली पावर प्लांट की सहयोगी कंपनी का कर्मचारी है। मोमिनपुर गांव में कैंप लगाकर 30 लोगों की जांच की गई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। सीएचसी अधीक्षक डॉ. नीरज सचान ने बताया कि सीएचसी क्षेत्र में अबतक कुल 1401 लोगों की जांच की जा चुकी है इनमें 30 केस पाजिटिव आए हैं।
