{"_id":"6043da1c8ebc3edbef0a85df","slug":"courage-of-intoxication-husband-and-wife-hanged-ghatampur-news-knp616064988","type":"story","status":"publish","title_hn":"नशेबाजी का झगड़ा, पति-पत्नी ने लगाई फांसी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नशेबाजी का झगड़ा, पति-पत्नी ने लगाई फांसी
विज्ञापन
मासूम जाह्नवी और हिमांशु
- फोटो : GHATAMPUR
विज्ञापन
सजेती (घाटमपुर)। गांव निबियाखेड़ा में पति की शराब की लत के चलते आए दिन घरेलू कलह से तंग महिला ने कमरे में खुद को बंद कर फांसी लगा ली। पत्नी को फांसी पर झूलता देख पति ने घर से भागकर गांव के बाहर जंगल में पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
शनिवार दोपहर गांव निबियाखेड़ा निवासी अरविंद यादव (40) का शराब पीने पर पत्नी संध्या (35) से विवाद हो गया। रोज-रोज मना करने के बाद भी पति की लत के चलते आवेश में आई संध्या ने खुद को कमरे में बंद लिया और रस्सी के सहारे फांसी पर झूल गई। ग्रामीणों की मदद से पति ने अंदर से बंद दरवाजा तोड़कर फांसी से संध्या का शव नीचे उतारा। ग्रामीण कुछ समझ पाते कि अरविंद जंगल की ओर भाग निकला और पेड़ से झूल गया। थानाध्यक्ष रवींद्र मिश्र ने बताया कि घटना की वजह पति का शराब का लती होना है।
संध्या को थी बच्चों की परवरिश की चिंता
अरविंद की शादी 7 साल पहले संध्या यादव के साथ हुई थी। ग्रामीणों ने बताया कि संध्या अपने दो वर्षीय बेटे हिमांशु व पांच वर्षीय बेटी जाह्नवी की परवरिश को लेकर चिंता में रहती थी। पति से आए दिन विवाद होता था। वह परिवार के गुजर बसर व बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए पति को शराब छोड़ने को कहती थी। अरविंद मारपीट भी करता था।
मां को जगाती रही मासूम
घर के भीतर ग्रामीणों की भीड़ के बीच रखे संध्या के शव के पास बैठी मासूम जाह्नवी उसे बार-बार जगा रही थी। यह देखकर वहां बैठी महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल था। पूरी घटना से अंजान हिमांशु पड़ोस की महिला की गोद में बिलख रहा था। यह मंजर देख हर किसी की आंखें नम थीं।
Trending Videos
शनिवार दोपहर गांव निबियाखेड़ा निवासी अरविंद यादव (40) का शराब पीने पर पत्नी संध्या (35) से विवाद हो गया। रोज-रोज मना करने के बाद भी पति की लत के चलते आवेश में आई संध्या ने खुद को कमरे में बंद लिया और रस्सी के सहारे फांसी पर झूल गई। ग्रामीणों की मदद से पति ने अंदर से बंद दरवाजा तोड़कर फांसी से संध्या का शव नीचे उतारा। ग्रामीण कुछ समझ पाते कि अरविंद जंगल की ओर भाग निकला और पेड़ से झूल गया। थानाध्यक्ष रवींद्र मिश्र ने बताया कि घटना की वजह पति का शराब का लती होना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
संध्या को थी बच्चों की परवरिश की चिंता
अरविंद की शादी 7 साल पहले संध्या यादव के साथ हुई थी। ग्रामीणों ने बताया कि संध्या अपने दो वर्षीय बेटे हिमांशु व पांच वर्षीय बेटी जाह्नवी की परवरिश को लेकर चिंता में रहती थी। पति से आए दिन विवाद होता था। वह परिवार के गुजर बसर व बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए पति को शराब छोड़ने को कहती थी। अरविंद मारपीट भी करता था।
मां को जगाती रही मासूम
घर के भीतर ग्रामीणों की भीड़ के बीच रखे संध्या के शव के पास बैठी मासूम जाह्नवी उसे बार-बार जगा रही थी। यह देखकर वहां बैठी महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल था। पूरी घटना से अंजान हिमांशु पड़ोस की महिला की गोद में बिलख रहा था। यह मंजर देख हर किसी की आंखें नम थीं।

संध्या की फाइल फोटो - फोटो : GHATAMPUR
