{"_id":"5f46b8fe8ebc3e17473f848a","slug":"crime-ghatampur-news-knp57903311","type":"story","status":"publish","title_hn":"साढ़ में ग्राम प्रधान समेत तीन घरों में चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
साढ़ में ग्राम प्रधान समेत तीन घरों में चोरी
विज्ञापन
crime
- फोटो : GHATAMPUR
विज्ञापन
भीतरगांव (घाटमपुर)। मंगलवार की देररात चोरों ने कस्बा साढ़ की ग्राम प्रधान सहित तीन लोगों के घरों को अपना निशाना बनाया। उन्होंने घूम-घूमकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। बुधवार भोर पहर लोगों का घटना की जानकारी हुई। थानाध्यक्ष पीएन बाजपेई ने बताया कि ग्राम प्रधान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।
साढ़ गांव पंचायत की ग्राम प्रधान सुधा पासवान के मकान के गेट की कुंडी खोलने के बाद चोर अंदर घुसे और कमरे के अंदर रखे बक्से से 10 हजार रुपये नगद के अलावा जेवर व मोबाइल फोन उठा ले गए। कोरथा गांव निवासी श्यमसुंदर तिवारी के घर के पिछवाड़े से दाखिल हुए चोरों ने कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़ने के बाद बेटी के जेवर और 10 हजार रुपये पार कर ले गए। इस दौरान कमरे में आवाज सुनकर गृहस्वामिनी की नींद खुल गई। उसने शोर मचाया लेकिन, जबतक घर के अन्य सदस्य और पड़ोसी एकत्र हुए चोर मौके से भाग निकले। तीसरी वारदात खदरी गांव निवासी सूरज के यहां हुई। चोर उसका मोबाइल और पैंट की जेब में पड़े दो हजार रुपये निकाल ले गए। भीतरगांव पुलिस चौकी के बगल में स्थित चाय की दो दुकानों पर भी चोरों ने धावा बोला। लेकिन, वहां गुल्लक में रखे चंद सिक्के ही ले जा पाए।
शिव मंदिर के घंटे भी खोल ले गए
कस्बा साढ़ और कोरथा गांव में तीन घरों के साथ चोरों ने रिंद नदी के किनारे स्थित बिरसिंहपुर गांव के मठेश्वर धाम शिव मंदिर को अपना निशाना बनाया। ग्राम प्रधान मधुलिका पांडेय के पति गोपाल पांडेय ने बताया कि चोर मंदिर पसिर में बंधे करीब 40 किलोग्राम वजन के पीतल के कई छोटे-बड़े घंटे खोलकर चोरी कर ले गए हैं। बुधवार की सुबह गांववालों को मंदिर में घंटे चोरी होने की जानकारी हुई तो वहां भीड़ जमा हो गई। चोर गांव में बने एक सत्संग स्थल में लगा सीलिंग फैन भी चोर खोल ले गए।
Trending Videos
साढ़ गांव पंचायत की ग्राम प्रधान सुधा पासवान के मकान के गेट की कुंडी खोलने के बाद चोर अंदर घुसे और कमरे के अंदर रखे बक्से से 10 हजार रुपये नगद के अलावा जेवर व मोबाइल फोन उठा ले गए। कोरथा गांव निवासी श्यमसुंदर तिवारी के घर के पिछवाड़े से दाखिल हुए चोरों ने कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़ने के बाद बेटी के जेवर और 10 हजार रुपये पार कर ले गए। इस दौरान कमरे में आवाज सुनकर गृहस्वामिनी की नींद खुल गई। उसने शोर मचाया लेकिन, जबतक घर के अन्य सदस्य और पड़ोसी एकत्र हुए चोर मौके से भाग निकले। तीसरी वारदात खदरी गांव निवासी सूरज के यहां हुई। चोर उसका मोबाइल और पैंट की जेब में पड़े दो हजार रुपये निकाल ले गए। भीतरगांव पुलिस चौकी के बगल में स्थित चाय की दो दुकानों पर भी चोरों ने धावा बोला। लेकिन, वहां गुल्लक में रखे चंद सिक्के ही ले जा पाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिव मंदिर के घंटे भी खोल ले गए
कस्बा साढ़ और कोरथा गांव में तीन घरों के साथ चोरों ने रिंद नदी के किनारे स्थित बिरसिंहपुर गांव के मठेश्वर धाम शिव मंदिर को अपना निशाना बनाया। ग्राम प्रधान मधुलिका पांडेय के पति गोपाल पांडेय ने बताया कि चोर मंदिर पसिर में बंधे करीब 40 किलोग्राम वजन के पीतल के कई छोटे-बड़े घंटे खोलकर चोरी कर ले गए हैं। बुधवार की सुबह गांववालों को मंदिर में घंटे चोरी होने की जानकारी हुई तो वहां भीड़ जमा हो गई। चोर गांव में बने एक सत्संग स्थल में लगा सीलिंग फैन भी चोर खोल ले गए।
