घाटमपुर (कानपुर)। गुरुवार से क्षेत्र के महाविद्यालयों में बीएससी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं शुरू हुईं। इस दौरान छात्रों को सामाजिक दूरी बनाए रखने और मास्क बांधकर परीक्षा देने की अनिवार्यता रही। वहीं, परीक्षा कक्षों को सैनिटाइज किया गया।
घाटमपुर कस्बे के कैप्टन सुखबासी सिंह स्मारक जनता महाविद्यालय के अलावा श्री शक्ति डिग्री कालेज सांखाहारी, केएम कालेज और संत बिरागी बाबा (मुइया), बाबा बैजनाथ धाम महाविद्यालय (पतारा) सहित अन्य महाविद्यालयों में सीएसजेएम की परीक्षाएं शुरू हुईं।
भीतरगांव इलाके के श्रीनरायण सिंह महाविद्यालय के प्रबंधक सुरेश यादव ने बताया कि सुबह पाली में उनके यहां कुल 272 छात्र पंजीकृत हैं इनमें 14 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बताया कि परीक्षा कक्षों में जाने से पहले सभी छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग कराने के साथ ही सैनिटाइज कराया गया। वहीं, परीक्षा कक्षों में भी दवा का छिड़काव कराया गया और सामाजिक दूरी का अनुपालन कराते हुए प्रत्येक कक्ष में 24-24 परीक्षार्थी बैठाए गए।

परीक्षा शुरू होने से पूर्व कक्ष को सैनिटाइज करता कर्मचारी।- फोटो : GHATAMPUR