{"_id":"5f304f7d8ebc3e3cac553879","slug":"lockdown-ghatampur-news-knp57600197","type":"story","status":"publish","title_hn":"साप्ताहिक बंदी में रोड किनारे सज रही मंडी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
साप्ताहिक बंदी में रोड किनारे सज रही मंडी
विज्ञापन
विज्ञापन
घाटमपुर (कानपुर)। दो दिन शनिवार और रविवार को लॉकडाउन के फरमान के चलते कस्बा स्थित मंडी समिति के दोनों गेटों पर ताला बंद रहता है। लेकिन आढ़ती और दुकानदार मंडी समिति के बाहर रोड किनारे अपनी दुकानें सजाते हैं। सुबह 5 बजे से 9 बजे के बीच रोड के दोनों ओर भीड़ रहने से हर समय दुर्घटना होने का खतरा भी मंडराता रहता है।
घाटमपुर में सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शनिवार को बाजार लगता है। कानपुर रोड स्थित मंडी समिति में फल-सब्जी और कृषि उपजों की बाजार लगती है। अन्य दिनों में मंडी परिसर में फल-सब्जी की आढ़तें लगती हैं। परिसर में आढ़तियों की दुकानें हैं। किसान और व्यापारी माल की खरीद-फरोख्त करते हैं।
मंडी समिति में दो दिन बंदी रखी जा रही है। लेकिन आढ़ती शनिवार और रविवार को मंडी गेट के बाहर अपनी दुकानें सजाकर माल की बिक्री कर रहे हैं।
रविवार की सुबह मंडी समिति के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा थी। अधिकांश दुकानदार मास्क नहीं लगाए थे। जबकि, दो गज की सामाजिक दूरी को ठेंगा दिखाते हुए लोग एक-दूसरे से सटे हुए फल-सब्जी की खरीद-फरोख्त करने में व्यस्त दिखे।
मंडी समिति परिसर के अंदर दुकानें लगाने वाले आढ़तियों ने बताया कि लाकडाउन के नाम पर मंडी समिति के गेट खोले नहीं जाते हैं। जिसके चलते उनको रोड के किनारे आढ़तें लगाकर माल बेचने की मजबूरी है।
वहीं, मंडी समिति के सचिव आदिल खान ने बताया कि दो दिन लाकडाउन के चलते मंडी समिति में व्यापारियों और खरीददारों का प्रवेश रोका जा रहा है। कहा कि रोक के बावजूद मंडी समिति के बाहर (रोड के दोनों ओर) दुकानें लगाकर माल की खरीद-फरोख्त करना गलत है।
Trending Videos
घाटमपुर में सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शनिवार को बाजार लगता है। कानपुर रोड स्थित मंडी समिति में फल-सब्जी और कृषि उपजों की बाजार लगती है। अन्य दिनों में मंडी परिसर में फल-सब्जी की आढ़तें लगती हैं। परिसर में आढ़तियों की दुकानें हैं। किसान और व्यापारी माल की खरीद-फरोख्त करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंडी समिति में दो दिन बंदी रखी जा रही है। लेकिन आढ़ती शनिवार और रविवार को मंडी गेट के बाहर अपनी दुकानें सजाकर माल की बिक्री कर रहे हैं।
रविवार की सुबह मंडी समिति के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा थी। अधिकांश दुकानदार मास्क नहीं लगाए थे। जबकि, दो गज की सामाजिक दूरी को ठेंगा दिखाते हुए लोग एक-दूसरे से सटे हुए फल-सब्जी की खरीद-फरोख्त करने में व्यस्त दिखे।
मंडी समिति परिसर के अंदर दुकानें लगाने वाले आढ़तियों ने बताया कि लाकडाउन के नाम पर मंडी समिति के गेट खोले नहीं जाते हैं। जिसके चलते उनको रोड के किनारे आढ़तें लगाकर माल बेचने की मजबूरी है।
वहीं, मंडी समिति के सचिव आदिल खान ने बताया कि दो दिन लाकडाउन के चलते मंडी समिति में व्यापारियों और खरीददारों का प्रवेश रोका जा रहा है। कहा कि रोक के बावजूद मंडी समिति के बाहर (रोड के दोनों ओर) दुकानें लगाकर माल की खरीद-फरोख्त करना गलत है।
