{"_id":"57d080b54f1c1b64743180be","slug":"smart-phone-the-young-want-to-employ-raj-babbar","type":"story","status":"publish","title_hn":"स्मार्ट फोन नहीं, युवा चाहते हैं रोजगार - राजबब्बर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
स्मार्ट फोन नहीं, युवा चाहते हैं रोजगार - राजबब्बर
अमर उजाला ब्यूरो
Updated Thu, 08 Sep 2016 02:39 AM IST
विज्ञापन

अकबरपुर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर का स्वागत करते कांग्रेसजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
नगर पंचायत अकबरपुर के मैदान पर बुधवार को आयोजित जनसभा के दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा है कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में जनता के साथ गठबंधन करेगी।
जनता चाहती है कि कांग्रेस जिंदा हो। उसके भी सीने में आग लगी है। वे वोट पावर नहीं जनता की उंगलियों का वीटो पावर लेने आए हैं। युवाओं को स्मार्ट फोन नहीं, रोजगार चाहिए। लोग इसलिए बच्चों को नहीं पढ़ाते हैं कि वे बड़े होकर बेरोजगार रहकर हाथ फैलाएं व मोबाइल लेकर घूमें।
कांग्रेस व्यक्तिगत पार्टी नहीं लोगों की सोच है। जबकि, अन्य दलों के पास न नीति है न नीयत। कांग्रेस यूपी में जाति, धर्म के नाम पर नहीं बल्कि ईमानदार सरकार बनाना चाहते हैं, जो प्रदेश का भला व भविष्य खुशहाल करने की कोशिश करेगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री तालियों के भूखे हैं। अब वे देश में बल्कि विदेश में तालियां बजवा रहे हैं। उन्हें मन की बात की बताने की जगह जनता के दिल की बात सुननी चाहिए। कश्मीर में जब तक यूपीए सरकार रही तब तक कभी पाकिस्तान के झंडे नहीं फहराए गए। अब जो हो रहा है वह केंद्र सरकार की देन है। उन्होंने कहा कि बसपा में दौलत लाओ और ले जाओ फितरत बन गई है।
उन्होंने कहा कि सपा में उनके मुखिया व मंत्री ही स्वीकार कर रहे हैं कि लूट, जमीनों पर कब्जे, बलात्कार नहीं रुक रहे हैं। जिनके पास टूटी झोपड़ी व पंखे तक नहीं थे वे कारों में घूम व महलों में रह रहे हैं।
कांग्रेस चाहती हैं कि कोई भी जनता के सीनों व दिलों पर पांव रखकर या विश्वासघात करके पैसा न कमाए। 27 साल यूपी बेहाल ये आवाज बेरोजगार नौजवानों व बेरोजगार किसानों के दिल की आवाज है।
उन्होंने कहा कि इलजाम खाकी पर जा रहा है। जबकि पुलिस न्याय नहीं दिला सकती क्योंकि अधिकारियों पर भय बनाया जाता है। मथुरा कांड इसीलिए हुआ। सरकार रिश्वत लेकर पुलिस में नौकरियां दे रही है। रिश्वत देकर आए पुलिस वाले कैसे न्याय दिलाएंगे ?
सांसद ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में कानपुर मैनचेस्टर कहा जाता था यहां आईआईटी से लेकर मिलें तक कांग्रेस ने बनवाईं, लेकिन अन्य सरकारों ने इन्हें बंद कराने का काम किया है। वे चाहती हैं कि यदि लोगों को रोजगार मिल गया तो गुलामी कैसे करेंगे। वर्ष 2007 में बसपा, 2012 में सपा, 2014 में भाजपा को जनता ने ताकत देकर सत्ता में भेजा पर मिला कुछ भी नहीं।
उन्होंने कहा कि चुनाव के समय मोदी ने जनता से वायदा किया था कि अगर सत्ता में आए तो काला धन को वापस लाएंगे और प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15-15 लाख रुपये पहुंचाएंगे, लेकिन अभी तक एक भी पैसा गरीब जनता के खाते में नहीं पहुंचा।

Trending Videos
जनता चाहती है कि कांग्रेस जिंदा हो। उसके भी सीने में आग लगी है। वे वोट पावर नहीं जनता की उंगलियों का वीटो पावर लेने आए हैं। युवाओं को स्मार्ट फोन नहीं, रोजगार चाहिए। लोग इसलिए बच्चों को नहीं पढ़ाते हैं कि वे बड़े होकर बेरोजगार रहकर हाथ फैलाएं व मोबाइल लेकर घूमें।
विज्ञापन
विज्ञापन
कांग्रेस व्यक्तिगत पार्टी नहीं लोगों की सोच है। जबकि, अन्य दलों के पास न नीति है न नीयत। कांग्रेस यूपी में जाति, धर्म के नाम पर नहीं बल्कि ईमानदार सरकार बनाना चाहते हैं, जो प्रदेश का भला व भविष्य खुशहाल करने की कोशिश करेगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री तालियों के भूखे हैं। अब वे देश में बल्कि विदेश में तालियां बजवा रहे हैं। उन्हें मन की बात की बताने की जगह जनता के दिल की बात सुननी चाहिए। कश्मीर में जब तक यूपीए सरकार रही तब तक कभी पाकिस्तान के झंडे नहीं फहराए गए। अब जो हो रहा है वह केंद्र सरकार की देन है। उन्होंने कहा कि बसपा में दौलत लाओ और ले जाओ फितरत बन गई है।
उन्होंने कहा कि सपा में उनके मुखिया व मंत्री ही स्वीकार कर रहे हैं कि लूट, जमीनों पर कब्जे, बलात्कार नहीं रुक रहे हैं। जिनके पास टूटी झोपड़ी व पंखे तक नहीं थे वे कारों में घूम व महलों में रह रहे हैं।
कांग्रेस चाहती हैं कि कोई भी जनता के सीनों व दिलों पर पांव रखकर या विश्वासघात करके पैसा न कमाए। 27 साल यूपी बेहाल ये आवाज बेरोजगार नौजवानों व बेरोजगार किसानों के दिल की आवाज है।
उन्होंने कहा कि इलजाम खाकी पर जा रहा है। जबकि पुलिस न्याय नहीं दिला सकती क्योंकि अधिकारियों पर भय बनाया जाता है। मथुरा कांड इसीलिए हुआ। सरकार रिश्वत लेकर पुलिस में नौकरियां दे रही है। रिश्वत देकर आए पुलिस वाले कैसे न्याय दिलाएंगे ?
सांसद ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में कानपुर मैनचेस्टर कहा जाता था यहां आईआईटी से लेकर मिलें तक कांग्रेस ने बनवाईं, लेकिन अन्य सरकारों ने इन्हें बंद कराने का काम किया है। वे चाहती हैं कि यदि लोगों को रोजगार मिल गया तो गुलामी कैसे करेंगे। वर्ष 2007 में बसपा, 2012 में सपा, 2014 में भाजपा को जनता ने ताकत देकर सत्ता में भेजा पर मिला कुछ भी नहीं।
उन्होंने कहा कि चुनाव के समय मोदी ने जनता से वायदा किया था कि अगर सत्ता में आए तो काला धन को वापस लाएंगे और प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15-15 लाख रुपये पहुंचाएंगे, लेकिन अभी तक एक भी पैसा गरीब जनता के खाते में नहीं पहुंचा।