{"_id":"5f398c168ebc3e3d194611c5","slug":"sucide-ghatampur-news-knp577129111","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या
विज्ञापन
sucide
- फोटो : GHATAMPUR
विज्ञापन
सजेती/घाटमपुर (कानपुर)। शनिवार को प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। दोनों के शव सजेती थानाक्षेत्र के गांव किरार और अमौली के मध्य बीच जंगल में रेलवे ट्रैक के किनारे बरामद हुए। युवक जनपद हमीरपुर जबकि, युवती जालौन जिले की निवासी थी। दोनों आपस में रिश्तेदार थे। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है।
सजेती थानाध्यक्ष ने बताया कि उनके बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन घरवालों को मंजूर नहीं था। जिसके चलते उन्होंने खुदकुशी की। किसी ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। थाना सिसोलर (हमीरपुर) के ग्राम केशवाही निवासी युवक शेखर पाल (22) नेयवेली पावर प्लांट (घाटमपुर) की सहायक कंपनी एलएंडटी के ठेकेदार के अधिनस्थ कर्मचारी था। उसकी बुआ जनपद जालौन के गांव रैला, थाना कदौरा में रहती है। इस कारण उसका रैला (कदौरा) आना-जाना था। वहीं पर उसका रिश्ते में फुफेरी बहन बंदना (20) से प्रेम संबंध था। जन्माष्टमी के दौरान शेखर पाल अपनी बुआ और उसकी बेटी को त्योहार के बहाने लेने जालौन गया। लेकिन, बुआ ने मना कर दिया। जबकि, शेखर के साथ अपनी बेटी को भेज दिया।
केशवाही गांव में शेखर के घरवालों ने दोनों को अपत्तिजनक हालत में देख लिया तो उन्होंने युवती को उसके घर (जालौन) दिया। इधर, युवती के जाने के बाद शेखर तनाव में था। 14 अगस्त की शाम वह अपने घर से निकल गया। इधर, अगले दिन 15 अगस्त को उसने फोन करके युवती को कदौरा में बुलाया। वहां से दोनों हमीरपुर पहुंचे और फिर सजेती आए।
सजेती में दोनों ने दुकान से कुछ खाने का सामान खरीदे और पैदल चल दिए। दोपहर में दोनों के शव कोहरा और किरार गांवों के मध्य रेलवे ट्रैक पर पड़े मिले। सजेती एसओ अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर युवक-युवती के शव पड़े होने की सूचना रेलवे चौकी इंचार्ज के माध्यम से मिली।
तलाशी में मिले आधार कार्ड से पहचान
सजेती थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की जेब से उसका आधार कार्ड और एलएंडटी कंपनी का परिचय पत्र मिला। कार्ड पर दर्ज पते पर संपर्क करने पर उनके बारे में जानकारी हुई। तब पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
युवती के परिजनों का शव लेने से इंकार
रेलवे ट्रैक पर प्रेमी के साथ ट्रेन से कटकर जान देने वाली युवती के परिजनों ने पहले तो शव लेने से मना कर दिया और वह मौके पर भी नहीं आए। बाद में शव को अपनी सुपुर्दगी में लेकर अंतिम संस्कार करने को तैयार हो गए। सजेती एसओ अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि युवती का पिता हैदराबाद में किसी कंपनी में काम करता है। घटना की सूचना दी गई तो उसने मौके पर बेटी का शव लेने से मना कर दिया। लेकिन, पोस्टमार्टम के समय जब उसे फिर समझाया गया तो उसने अपने भाई को भेजा। वहीं, युवक के परिजन पीएम के बाद उसका शव अपनी सुपुर्दगी में ले गए।
Trending Videos
सजेती थानाध्यक्ष ने बताया कि उनके बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन घरवालों को मंजूर नहीं था। जिसके चलते उन्होंने खुदकुशी की। किसी ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। थाना सिसोलर (हमीरपुर) के ग्राम केशवाही निवासी युवक शेखर पाल (22) नेयवेली पावर प्लांट (घाटमपुर) की सहायक कंपनी एलएंडटी के ठेकेदार के अधिनस्थ कर्मचारी था। उसकी बुआ जनपद जालौन के गांव रैला, थाना कदौरा में रहती है। इस कारण उसका रैला (कदौरा) आना-जाना था। वहीं पर उसका रिश्ते में फुफेरी बहन बंदना (20) से प्रेम संबंध था। जन्माष्टमी के दौरान शेखर पाल अपनी बुआ और उसकी बेटी को त्योहार के बहाने लेने जालौन गया। लेकिन, बुआ ने मना कर दिया। जबकि, शेखर के साथ अपनी बेटी को भेज दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
केशवाही गांव में शेखर के घरवालों ने दोनों को अपत्तिजनक हालत में देख लिया तो उन्होंने युवती को उसके घर (जालौन) दिया। इधर, युवती के जाने के बाद शेखर तनाव में था। 14 अगस्त की शाम वह अपने घर से निकल गया। इधर, अगले दिन 15 अगस्त को उसने फोन करके युवती को कदौरा में बुलाया। वहां से दोनों हमीरपुर पहुंचे और फिर सजेती आए।
सजेती में दोनों ने दुकान से कुछ खाने का सामान खरीदे और पैदल चल दिए। दोपहर में दोनों के शव कोहरा और किरार गांवों के मध्य रेलवे ट्रैक पर पड़े मिले। सजेती एसओ अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर युवक-युवती के शव पड़े होने की सूचना रेलवे चौकी इंचार्ज के माध्यम से मिली।
तलाशी में मिले आधार कार्ड से पहचान
सजेती थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की जेब से उसका आधार कार्ड और एलएंडटी कंपनी का परिचय पत्र मिला। कार्ड पर दर्ज पते पर संपर्क करने पर उनके बारे में जानकारी हुई। तब पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
युवती के परिजनों का शव लेने से इंकार
रेलवे ट्रैक पर प्रेमी के साथ ट्रेन से कटकर जान देने वाली युवती के परिजनों ने पहले तो शव लेने से मना कर दिया और वह मौके पर भी नहीं आए। बाद में शव को अपनी सुपुर्दगी में लेकर अंतिम संस्कार करने को तैयार हो गए। सजेती एसओ अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि युवती का पिता हैदराबाद में किसी कंपनी में काम करता है। घटना की सूचना दी गई तो उसने मौके पर बेटी का शव लेने से मना कर दिया। लेकिन, पोस्टमार्टम के समय जब उसे फिर समझाया गया तो उसने अपने भाई को भेजा। वहीं, युवक के परिजन पीएम के बाद उसका शव अपनी सुपुर्दगी में ले गए।
