सजेती (घाटमपुर)। अलियापुर टोल प्लाजा में टोल टैक्स को लेकर हुए विवाद के बाद प्लाजा कर्मचारियों ने बस में सवार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुुड़े छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट कर दी। जिससे पांच छात्र-छात्राएं घायल हो गईं। सूचना पर सजेती पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया।
जनपद बांदा से एक बस में करीब 48 छात्र व छात्राएं कानपुर प्रांत के संगठन मंत्री प्रवीण लखेरा के साथ इटावा में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहे थे। हमीरपुर की ओर से आई बस को अलियापुर टोल प्लाजा पर रोक लिया गया। इस बीच टोल टैक्स को लेकर कर्मचारियों व छात्रों के बीच विवाद के बाद नोकझोंक शुुरू हो गई। जिसके बाद कर्मचारियों ने छात्रों को पीटना शुरू कर दिया। बीच बचाव करने पहुंची छात्राओं के साथ भी मारपीट की गई।
मारपीट में बांदा निवासी छात्र प्रमोद कुमार, प्रवीण, बृजेश सिंह, विकास कुमार एवं छात्रा अंजनी घायल हो गए। वहीं टोल कर्मी बाबूलाल यादव तथा विनय दुबे भी जख्मी हुए हैं। संगठन मंत्री ने आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि टोल कर्मियों ने छात्राओं के साथ अभद्रता कर मारपीट की। इस संबंध में थानाध्यक्ष रविंद्र मिश्रा ने बताया कि टोल टैक्स को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। टोल प्लाजा मैनेजर नीरज कुमार का कहना था कि बस सवार टोल टैक्स नहीं दे रहे थे, जिसे लेकर विवाद हुआ।