{"_id":"614229e88ebc3ebeb708d37b","slug":"11-crores-needed-to-fill-14-hundred-km-of-road-potholes-gonda-news-lko595720115","type":"story","status":"publish","title_hn":"11 करोड़ से 1400 किलोमीटर सड़कों के भरे जाएंगे गड्ढे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
11 करोड़ से 1400 किलोमीटर सड़कों के भरे जाएंगे गड्ढे
विज्ञापन
विज्ञापन
गोंडा। जिले में पांच हजार किलोमीटर से अधिक सड़कों का जाल बिछा है। इसमें करीब तीन सौ किलोमीटर सड़कों के मरम्मत व नवीनीकरण का कार्य चल रहा है जबकि तीन सौ किमी सड़कें ही ऐसी हैं जिन पर पैचिंग का कार्य करना भी बड़ी चुनौती है। करीब 14 सौ किलोमीटर सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे हैं जिन्हें गड्ढा मुक्त करने के लिए 11 करोड़ की दरकार है। सरकार ने इसमें से सिर्फ सवा छह करोड़ का बजट ही खर्च को आवंटित किया गया है।
अक्टूबर माह तक जिले की प्रत्येक सड़क को गड्ढा मुक्त करने का आदेश सरकार ने जारी किया है। जिले में कुल 5330 किलोमीटर सड़कों का जाल बिछा है। इसमें स्टेट हाइवे से लेकर संपर्क मार्ग तक शामिल है।
लोक निर्माण के तीन खंडों के कार्य क्षेत्र की इन सड़कों में 3128 किलोमीटर सड़कें गड्ढा मुक्त हैं। इनमें गोंडा-जरवल मार्ग, गोंडा बलरामपुर मार्ग सहित अन्य स्टेट प्रोजेक्ट के तहत बनाई गई सड़कें शामिल हैं।
जिले भर में 1405 किलोमीटर सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे हैं। इन्हीं सड़कों पर बने गड्ढों की पैचिंग का कार्य होना है। इसके लिए 10.79 करोड़ की जरूरत है। सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए शासन ने जरूरी धनराशि में से करीब सवा छह करोड़ का आवंटन ही अब तक किया है।
जिले में रामपुर से दुबहाबाजार होते हुए मेहरवानाबाद, रामापुर से गंगाजमुनी, इटियाथोक से भवनियापुर होते हुए खरगूपुर, मनकापुर-सादुल्लानगर के मध्य 23 किलोमीटर सहित करीब 157 किलोमीटर सड़कों के नवीनीकरण, मरम्मत, सुदृढ़ीकरण कर कार्य चल रहा है। इसमें अधिकांश सड़कें सिंगल लेन से दो लेन की बनाई जा रही हैं। इनकी लागत करोड़ों में है।
जिले में सड़कों को सुदृढ़ करने व आवागमन दुरस्त करने का कार्य तो चल रहा है लेकिन 309 किलोमीटर सड़कें ऐसी हैं जिन्हें पैचिंग से ठीक नहीं किया जा सकता। इनकी दशा इतनी खराब है कि इन्हें फिर से ही बनाने पर ही आवागमन दुरुस्त हो सकता है। इसमें प्रांतीय खंड की 78 किमी, खंड के अंतर्गत 96 किमी तथा खंड दो में 134 किमी सड़कों की दशा बहुत ही खराब है। इनकी पैचिंग भी नहीं की जा सकती है।
Trending Videos
अक्टूबर माह तक जिले की प्रत्येक सड़क को गड्ढा मुक्त करने का आदेश सरकार ने जारी किया है। जिले में कुल 5330 किलोमीटर सड़कों का जाल बिछा है। इसमें स्टेट हाइवे से लेकर संपर्क मार्ग तक शामिल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोक निर्माण के तीन खंडों के कार्य क्षेत्र की इन सड़कों में 3128 किलोमीटर सड़कें गड्ढा मुक्त हैं। इनमें गोंडा-जरवल मार्ग, गोंडा बलरामपुर मार्ग सहित अन्य स्टेट प्रोजेक्ट के तहत बनाई गई सड़कें शामिल हैं।
जिले भर में 1405 किलोमीटर सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे हैं। इन्हीं सड़कों पर बने गड्ढों की पैचिंग का कार्य होना है। इसके लिए 10.79 करोड़ की जरूरत है। सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए शासन ने जरूरी धनराशि में से करीब सवा छह करोड़ का आवंटन ही अब तक किया है।
जिले में रामपुर से दुबहाबाजार होते हुए मेहरवानाबाद, रामापुर से गंगाजमुनी, इटियाथोक से भवनियापुर होते हुए खरगूपुर, मनकापुर-सादुल्लानगर के मध्य 23 किलोमीटर सहित करीब 157 किलोमीटर सड़कों के नवीनीकरण, मरम्मत, सुदृढ़ीकरण कर कार्य चल रहा है। इसमें अधिकांश सड़कें सिंगल लेन से दो लेन की बनाई जा रही हैं। इनकी लागत करोड़ों में है।
जिले में सड़कों को सुदृढ़ करने व आवागमन दुरस्त करने का कार्य तो चल रहा है लेकिन 309 किलोमीटर सड़कें ऐसी हैं जिन्हें पैचिंग से ठीक नहीं किया जा सकता। इनकी दशा इतनी खराब है कि इन्हें फिर से ही बनाने पर ही आवागमन दुरुस्त हो सकता है। इसमें प्रांतीय खंड की 78 किमी, खंड के अंतर्गत 96 किमी तथा खंड दो में 134 किमी सड़कों की दशा बहुत ही खराब है। इनकी पैचिंग भी नहीं की जा सकती है।
