{"_id":"6945945918fa984d180a5c68","slug":"vegetable-crops-withered-in-the-fog-and-cold-disrupting-life-gonda-news-c-100-1-gon1001-149035-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: कोहरे व ठंड में सब्जी की फसलें मुरझाईं, जनजीवन बेहाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: कोहरे व ठंड में सब्जी की फसलें मुरझाईं, जनजीवन बेहाल
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:37 PM IST
विज्ञापन
परसपुर में आलू की फसल पर गिरा कोहरा। -संवाद
विज्ञापन
गोंडा। घने कोहरे व कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन के साथ ही कृषि भी प्रभावित हो रही है। कोहरे के कारण सब्जी की फसलें मुरझाने लगी हैं। वहीं, ठंड से दैनिक मजदूरों व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को जिले का न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 19.3 डिग्री रिकार्ड किया गया। सुबह घने कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम रही। ऐसे में चालक वाहन की हेडलाइट जलाकर निकले।
कड़ाके की सर्दी के बावजूद शहर में अलाव के इंतजाम नाकाफी दिखे। अग्रसेन चौराहे पर बड़ी संख्या में मजदूर ठंड में ठिठुरते नजर आए, लेकिन कहीं अलाव की व्यवस्था नहीं दिखी। बस अड्डे के पास अलाव जल रहा था।
कृषि विभाग केंद्र गोपालग्राम के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. हरिपाल सिंह ने बताया कि अत्यधिक नमी व कम तापमान के चलते सरसों, मटर और मिर्च की फसलों में पर परागण की प्रक्रिया लगभग थम गई है। इससे इन फसलों की पैदावार पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका है। कोहरे से आलू की खबर भी प्रभावित होने की संभावना है। दूसरी ओर गेहूं की फसल के लिए यह मौसम अनुकूल माना जा रहा है। ऐसे में किसानों को बेहतर उत्पादन की उम्मीद है। कृषि वैज्ञानिक ने किसानों को सलाह दी है कि सब्जी की फसलों में सिंचाई संतुलित रखें, आवश्यकतानुसार फोलियर स्प्रे का प्रयोग करें। ठंड से बचाव के उपाय अपनाएं।
Trending Videos
कड़ाके की सर्दी के बावजूद शहर में अलाव के इंतजाम नाकाफी दिखे। अग्रसेन चौराहे पर बड़ी संख्या में मजदूर ठंड में ठिठुरते नजर आए, लेकिन कहीं अलाव की व्यवस्था नहीं दिखी। बस अड्डे के पास अलाव जल रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
कृषि विभाग केंद्र गोपालग्राम के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. हरिपाल सिंह ने बताया कि अत्यधिक नमी व कम तापमान के चलते सरसों, मटर और मिर्च की फसलों में पर परागण की प्रक्रिया लगभग थम गई है। इससे इन फसलों की पैदावार पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका है। कोहरे से आलू की खबर भी प्रभावित होने की संभावना है। दूसरी ओर गेहूं की फसल के लिए यह मौसम अनुकूल माना जा रहा है। ऐसे में किसानों को बेहतर उत्पादन की उम्मीद है। कृषि वैज्ञानिक ने किसानों को सलाह दी है कि सब्जी की फसलों में सिंचाई संतुलित रखें, आवश्यकतानुसार फोलियर स्प्रे का प्रयोग करें। ठंड से बचाव के उपाय अपनाएं।
