{"_id":"694594dc9d78bf279b0e8184","slug":"teenager-and-youth-die-in-fog-accident-three-injured-gonda-news-c-100-1-slko1026-149049-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: कोहरे में हादसे, किशोरी व युवक की मौत, तीन घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: कोहरे में हादसे, किशोरी व युवक की मौत, तीन घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:39 PM IST
विज्ञापन
करनैलगंज में सकरौरा के पास दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त अर्टिगा। स्रोत: स्थानीय नागरिक
विज्ञापन
करनैलगंज/माधोपुर। घने कोहरे के बीच बृहस्पतिवार शाम हुए सड़क हादसों में एक किशोरी व एक युवक की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। करनैलगंज क्षेत्र में शाहपुर मार्ग पर सकरौरा ग्रामीण स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास बृहस्पतिवार रात तेज रफ्तार कार से स्कूटी में जोरदार टक्कर लग गई। इससे स्कूटी सवार रोशनी उर्फ मल्लू (17) व भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान रोशनी की मौत हो गई।
कंजेमऊ निवासी पप्पू के अनुसार, उनकी बहन रोशनी, वोसमी (14) और चचेरा भाई हर्षित उर्फ चंदन (10) बृहस्पतिवार को स्कूटी से बाजार गए थे। लौटते समय पीछे से आ रही कार से स्कूटी में तेज टक्कर लग गई। इसके बाद कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। आसपास के लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर देख डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान रोशनी की मौत हो गई। वोसमी व हर्षित की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक अनुज निषाद निवासी गड़रियन पुरवा को हिरासत में लिया है। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप राय ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
कटरा बाजार में गड़रियन पुरवा के पास बृहस्पतिवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार महेश कुमार वर्मा (30) निवासी बरांव की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उनके साथी रामगनेश (50) गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों के मुताबिक दोनों लोग सेमरा चौराहे से घर लौट रहे थे। रात करीब नौ बजे बाइक में पीछे से अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसा हो गया। बरांव के प्रधान पप्पू मिश्र ने बताया कि हादसे के वक्त दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था। टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल सका है। प्रधान ने बताया कि रामगनेश को पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया, जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। शुक्रवार सुबह परिजनों ने महेश का अंतिम संस्कार कर दिया।
Trending Videos
कंजेमऊ निवासी पप्पू के अनुसार, उनकी बहन रोशनी, वोसमी (14) और चचेरा भाई हर्षित उर्फ चंदन (10) बृहस्पतिवार को स्कूटी से बाजार गए थे। लौटते समय पीछे से आ रही कार से स्कूटी में तेज टक्कर लग गई। इसके बाद कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। आसपास के लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर देख डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान रोशनी की मौत हो गई। वोसमी व हर्षित की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक अनुज निषाद निवासी गड़रियन पुरवा को हिरासत में लिया है। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप राय ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कटरा बाजार में गड़रियन पुरवा के पास बृहस्पतिवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार महेश कुमार वर्मा (30) निवासी बरांव की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उनके साथी रामगनेश (50) गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों के मुताबिक दोनों लोग सेमरा चौराहे से घर लौट रहे थे। रात करीब नौ बजे बाइक में पीछे से अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसा हो गया। बरांव के प्रधान पप्पू मिश्र ने बताया कि हादसे के वक्त दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था। टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल सका है। प्रधान ने बताया कि रामगनेश को पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया, जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। शुक्रवार सुबह परिजनों ने महेश का अंतिम संस्कार कर दिया।
