{"_id":"694593f61e7447d882033e24","slug":"vidyut-sakhis-collected-electricity-bills-worth-rs-658-crore-in-one-year-gonda-news-c-100-1-slko1026-149037-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: विद्युत सखियों ने एक साल में 6.58 करोड़ का बिजली बिल किया संग्रह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: विद्युत सखियों ने एक साल में 6.58 करोड़ का बिजली बिल किया संग्रह
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:35 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गोंडा। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और बड़ी सफलता सामने आई है। स्वयं सहायता समूहों से जुड़ीं जिले की 394 विद्युत सखियों ने एक वर्ष में उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के लिए छह करोड़ 58 लाख 74 हजार 919 रुपये का विद्युत बिल संग्रह किया है।
डीएम प्रियंका निरंजन के निर्देशन एवं सीडीओ अंकिता जैन के नेतृत्व में संचालित इस पहल के तहत महिलाओं को विद्युत सखी के रूप में प्रशिक्षित कर बिजली बिल संग्रह की जिम्मेदारी दी गई। वर्तमान में जिले में 394 विद्युत सखियां कार्यरत हैं, जिन्होंने लगभग 25,700 उपभोक्ताओं से विद्युत बिल का भुगतान कराया है। इनमें बेलसर ब्लॉक से लक्ष्मी, ललिता व मीनू, छपिया से अभिलाषा मौर्या, हलधरमऊ से साधना मौर्या व ज्योति द्विवेदी, कटरा बाजार से सरिता देवी, तरबगंज से अनीता व गुडिया, मनकापुर से पिंकी सोनकर, गीता व उर्मिला, मुजेहना से साधना, किरण व बिट्टू कसौधन, नवाबगंज से आरती व मिथिलावती, परसपुर से अनीता सिंह, रूपईडीह से अरनी देवी, शिखा देवी, शीलम देवी व ज्योति देवी तथा करनैलगंज से नाजिया खान व प्रीति यादव प्रमुख हैं। इस कार्य के एवज में विद्युत सखियों को कुल 17 लाख 39 हजार रुपये का कमीशन प्राप्त हुआ है, जिससे उनकी आय में वृद्धि हुई है और वे आर्थिक रूप से सशक्त बनी हैं।
Trending Videos
डीएम प्रियंका निरंजन के निर्देशन एवं सीडीओ अंकिता जैन के नेतृत्व में संचालित इस पहल के तहत महिलाओं को विद्युत सखी के रूप में प्रशिक्षित कर बिजली बिल संग्रह की जिम्मेदारी दी गई। वर्तमान में जिले में 394 विद्युत सखियां कार्यरत हैं, जिन्होंने लगभग 25,700 उपभोक्ताओं से विद्युत बिल का भुगतान कराया है। इनमें बेलसर ब्लॉक से लक्ष्मी, ललिता व मीनू, छपिया से अभिलाषा मौर्या, हलधरमऊ से साधना मौर्या व ज्योति द्विवेदी, कटरा बाजार से सरिता देवी, तरबगंज से अनीता व गुडिया, मनकापुर से पिंकी सोनकर, गीता व उर्मिला, मुजेहना से साधना, किरण व बिट्टू कसौधन, नवाबगंज से आरती व मिथिलावती, परसपुर से अनीता सिंह, रूपईडीह से अरनी देवी, शिखा देवी, शीलम देवी व ज्योति देवी तथा करनैलगंज से नाजिया खान व प्रीति यादव प्रमुख हैं। इस कार्य के एवज में विद्युत सखियों को कुल 17 लाख 39 हजार रुपये का कमीशन प्राप्त हुआ है, जिससे उनकी आय में वृद्धि हुई है और वे आर्थिक रूप से सशक्त बनी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
