{"_id":"600b05c68ebc3e33d272c22d","slug":"50-crore-will-build-23-km-of-road-gonda-news-lko5612153150","type":"story","status":"publish","title_hn":"50 करोड़ से होगा मनकापुर-सादुल्ला नगर के बीच 23 किलोमीटर सड़क निर्माण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
50 करोड़ से होगा मनकापुर-सादुल्ला नगर के बीच 23 किलोमीटर सड़क निर्माण
विज्ञापन
विज्ञापन
गोंडा। दर्जीकुआं-मनकापुर-सादुल्ला नगर मार्ग के जर्जर 23 किलोमीटर सड़क के निर्माण के लिए शुक्रवार को शासन ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके लिए 50 करोड़ रूपए का आवंटन किया गया है। सड़क निर्माण की स्वीकृति के लिए क्षेत्री विधायक प्रभात वर्मा ने प्रयास किया। जिसके फलस्वरूप स्वीकृति मिली है।
बीते सपा शासनकाल में दर्जीकुआं-मनकापुर-बभनान वाया सादुल्ला नगर 80 किलीमीटर सड़क का निर्माण कराया गया था। इस मार्ग पर कलेनिया से सादुल्ला नगर तक 23 किलोमीटर मार्ग अधूरा रह गया। इस सड़क की इतनी खराब स्थिति थी कि इसपर लोग जाना नहीं पसंद करते थे।
मनकापुर-सादुल्लानगर, खोड़ारे गौराचौकी होते हुए यह सड़क सीधे डुमरियागंज को जोड़ती है। बीते साल इस मार्ग को एनएच में शामिल किया गया है। लेकिन 23 किलोमीटर की खराब सड़क होने के कारण यह पूरी सड़क बेकार साबित हो रही थी।
क्षेत्रीय विधायक प्रभात वर्मा ने शुक्रवार को बताया कि शासन में आज हुई बैठक के दौरान उक्त 23 किलोमीटर लम्बी सड़क के निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। दो दिनों में इसके लिए शासनादेश जारी हो जाएगा और धनराशि भी स्वीकृति कर दी जाएगी।
Trending Videos
बीते सपा शासनकाल में दर्जीकुआं-मनकापुर-बभनान वाया सादुल्ला नगर 80 किलीमीटर सड़क का निर्माण कराया गया था। इस मार्ग पर कलेनिया से सादुल्ला नगर तक 23 किलोमीटर मार्ग अधूरा रह गया। इस सड़क की इतनी खराब स्थिति थी कि इसपर लोग जाना नहीं पसंद करते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मनकापुर-सादुल्लानगर, खोड़ारे गौराचौकी होते हुए यह सड़क सीधे डुमरियागंज को जोड़ती है। बीते साल इस मार्ग को एनएच में शामिल किया गया है। लेकिन 23 किलोमीटर की खराब सड़क होने के कारण यह पूरी सड़क बेकार साबित हो रही थी।
क्षेत्रीय विधायक प्रभात वर्मा ने शुक्रवार को बताया कि शासन में आज हुई बैठक के दौरान उक्त 23 किलोमीटर लम्बी सड़क के निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। दो दिनों में इसके लिए शासनादेश जारी हो जाएगा और धनराशि भी स्वीकृति कर दी जाएगी।
