{"_id":"6952c7734d4526a7db055df2","slug":"749-families-of-the-mandal-marked-as-zero-poverty-will-be-eradicated-from-poverty-gonda-news-c-100-1-gon1003-149509-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: जीरो पावर्टी में चिह्नित मंडल के 749 परिवारों की दूर होगी गरीबी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: जीरो पावर्टी में चिह्नित मंडल के 749 परिवारों की दूर होगी गरीबी
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Mon, 29 Dec 2025 11:54 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गोंडा। प्रदेश सरकार के जीरो पावर्टी अभियान के तहत चिह्नित देवीपाटन मंडल के 749 परिवारों की गरीबी दूर होगी। उन्हें योजना का लाभ देकर शून्य गरीबी स्तर पर लाया जाएगा। इसके साथ ही बड़े पैमाने पर चिह्नित परिवार योजना के लिए अपात्र पाए गए हैं। ये परिवार या तो पहले से सरकार की योजनाओं से आच्छादित पाए गए या फिर जीरो पावर्टी के मानक पर खरे नहीं उतरे।
अधिकारियों ने बताया कि देवीपाटन मंडल के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती जिले में जीरो पावर्टी अभियान के तहत 8,808 अत्यंत गरीब और कमजोर परिवारों को चिह्नित किया गया। इन्हें पेंशन, आवास समेत अन्य सरकारी योजनाओं से जोड़कर शून्य गरीबी का लक्ष्य निर्धारित किया गया।
विभाग ने सर्वे के बाद परिवारों का सत्यापन कराया तो इसमें से सबसे अधिक 7,427 परिवार अपात्र पाए गए हैं। ये परिवार पहले से किसी न किसी योजना का लाभ ले रहे थे। वहीं, अभियान में बिना मानक पूरे किए ही पंजीकृत हो गए थे। जबकि नए साल से पहले 749 पात्र परिवारों को योजना का लाभ देने के लिए कवायद तेज कर दी गई है। देवीपाटन मंडल के महिला कल्याण उपनिदेशक नरेंद्र प्रताप सिंह ने सभी जिला प्रोबेशन अधिकारियों को पात्र परिवारों का ब्लॉक वार सत्यापन करके पेंशन योजना का लाभ देने के निर्देश दिए हैं।
जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने बताया कि गोंडा में 132 परिवार योजना के तहत पात्र पाए गए थे। उनकी जांच करके उन्हें निराश्रित महिला पेंशन योजना से जोड़ा गया। अधिकारियों का कहना है कि जीरो पावर्टी के तहत बहराइच में 280, बलरामपुर में 284 और श्रावस्ती में 53 पात्र परिवारों को योजना से जोड़कर शून्य गरीबी स्तर पर लाने की कवायद की जा रही है।
Trending Videos
अधिकारियों ने बताया कि देवीपाटन मंडल के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती जिले में जीरो पावर्टी अभियान के तहत 8,808 अत्यंत गरीब और कमजोर परिवारों को चिह्नित किया गया। इन्हें पेंशन, आवास समेत अन्य सरकारी योजनाओं से जोड़कर शून्य गरीबी का लक्ष्य निर्धारित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विभाग ने सर्वे के बाद परिवारों का सत्यापन कराया तो इसमें से सबसे अधिक 7,427 परिवार अपात्र पाए गए हैं। ये परिवार पहले से किसी न किसी योजना का लाभ ले रहे थे। वहीं, अभियान में बिना मानक पूरे किए ही पंजीकृत हो गए थे। जबकि नए साल से पहले 749 पात्र परिवारों को योजना का लाभ देने के लिए कवायद तेज कर दी गई है। देवीपाटन मंडल के महिला कल्याण उपनिदेशक नरेंद्र प्रताप सिंह ने सभी जिला प्रोबेशन अधिकारियों को पात्र परिवारों का ब्लॉक वार सत्यापन करके पेंशन योजना का लाभ देने के निर्देश दिए हैं।
जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने बताया कि गोंडा में 132 परिवार योजना के तहत पात्र पाए गए थे। उनकी जांच करके उन्हें निराश्रित महिला पेंशन योजना से जोड़ा गया। अधिकारियों का कहना है कि जीरो पावर्टी के तहत बहराइच में 280, बलरामपुर में 284 और श्रावस्ती में 53 पात्र परिवारों को योजना से जोड़कर शून्य गरीबी स्तर पर लाने की कवायद की जा रही है।
