{"_id":"6952c79d36c425ec8c0e4a1d","slug":"the-list-of-up-board-examination-centres-will-be-released-today-gonda-news-c-100-1-gon1001-149511-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: आज जारी होगी यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्रों की सूची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: आज जारी होगी यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्रों की सूची
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Mon, 29 Dec 2025 11:55 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गोंडा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद मंगलवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी करेगा। अंतरिम सूची में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ऐसे में 151 परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा कराई जाएगी।
जिले में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में 95 हजार विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे। इसको लेकर सबसे पहले 127 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परिषद की ओर से विद्यालय संचालकों व अभिभावकों से आपत्तियां मांगी गईं। प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के बाद 40 नए विद्यालयों को सूची में शामिल किया गया। मानकों पर खरे न उतरने वाले 16 विद्यालयों के नाम हटाकर विगत 17 दिसंबर को 151 परीक्षा केंद्रों की अंतरिम सूची जारी की गई।
परिषद ने एक बार फिर 22 दिसंबर तक आपत्तियां मांगीं। चार लोगों ने परीक्षा केंद्र दूर होने का हवाला देकर आपत्ति दर्ज कराई, लेकिन परिषद ने उसे ऑनलाइन ही निस्तारित कर दिया। अब मंगलवार को परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. रामचंद्र ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के चयन में बोर्ड के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन किया गया है। केंद्रों पर पर्याप्त कक्ष, फर्नीचर, पेयजल, शौचालय व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, ताकि परीक्षाएं शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराई जा सके।
-- -- --
परीक्षार्थियों की फैक्ट फाइल
कक्षा - बालक - बालिका- ट्रांसजेंडर
हाईस्कूल- 26211 - 24161 -तीन
इंटर- 23577 - 22040 - एक
Trending Videos
जिले में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में 95 हजार विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे। इसको लेकर सबसे पहले 127 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परिषद की ओर से विद्यालय संचालकों व अभिभावकों से आपत्तियां मांगी गईं। प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के बाद 40 नए विद्यालयों को सूची में शामिल किया गया। मानकों पर खरे न उतरने वाले 16 विद्यालयों के नाम हटाकर विगत 17 दिसंबर को 151 परीक्षा केंद्रों की अंतरिम सूची जारी की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिषद ने एक बार फिर 22 दिसंबर तक आपत्तियां मांगीं। चार लोगों ने परीक्षा केंद्र दूर होने का हवाला देकर आपत्ति दर्ज कराई, लेकिन परिषद ने उसे ऑनलाइन ही निस्तारित कर दिया। अब मंगलवार को परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. रामचंद्र ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के चयन में बोर्ड के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन किया गया है। केंद्रों पर पर्याप्त कक्ष, फर्नीचर, पेयजल, शौचालय व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, ताकि परीक्षाएं शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराई जा सके।
परीक्षार्थियों की फैक्ट फाइल
कक्षा - बालक - बालिका- ट्रांसजेंडर
हाईस्कूल- 26211 - 24161 -तीन
इंटर- 23577 - 22040 - एक
