{"_id":"6952c7238efa7baf11004b76","slug":"today-is-the-last-chance-for-claims-and-objections-crowds-gathered-in-tehsils-gonda-news-c-100-1-gon1003-149515-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: दावे व आपत्तियों के लिए आज आखिरी मौका, तहसीलों में उमड़ी भीड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: दावे व आपत्तियों के लिए आज आखिरी मौका, तहसीलों में उमड़ी भीड़
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Mon, 29 Dec 2025 11:53 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गोंडा। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में शामिल होने के लिए वोटरों के लिए मंगलवार आखिरी मौका होगा। इसके बाद दावे व आपत्तियों को निस्तारण किया जाएगा। सोमवार को सदर व तरबगंज समेत तहसीलों में जहां सूची में शामिल होने के लिए वोटरों की भीड़ उमड़ी।
अधिकारियों ने बताया कि अनंतिम मतदाता सूची जारी करने के बाद 24 से 30 दिसंबर के बीच पात्र मतदाताओं से दावे व आपत्तियां ली जा रही है। इस दौरान मतदाता सूची से नाम गायब होने, मृतकों के नाम काटने और मिलीभगत का आरोप लगाते हुए डीएम व एसडीएम कार्यालय पहुंचकर शिकायतें दर्ज कराई। वहीं, तहसीलों में मतदाताओं का तांता लगा रहा। इस दौरान मतदाताओं ने वोटरलिस्ट में शामिल करने, नाम हटाने और त्रुटि सुधार करने दावे व आपत्ति दी।
तरबगंज तहसील क्षेत्र के पूरे अहलाद अमदही निवासी अजय प्रताप सिंह ने दावा किया कि रसूखदारों के दबाव में आकर बीएलओ ने मृतकों तक का नाम नहीं हटाया। इतना ही नहीं, कई महिला मतदाता की शादी के बाद स्थानांतरित हो गईं। मगर उन्हें भी सूची में शामिल किया है। इसके साथ ही डुप्लीकेट व 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के मानक पात्रता न पूरी करने वालों को भी सूची में शामिल किया है। एडीएम आलोक कुमार ने बताया कि 30 दिसंबर तक मतदाता अपने दावे व आपत्तियां दे सकेंगे।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण ने बताया कि मतदाता संबंधित तहसील में अतिशीघ्र अपने दावे व आपत्तियां जमा कर दें। अन्यथा मतदाता बनने से वंचित रह सकते हैं। वहीं, 31 से छह जनवरी के बीच दावे व आपत्तियों को निस्तारण किया जाएगा। बिना देरी किए अपने दावे व आपत्तियां जमा कर दें।
Trending Videos
अधिकारियों ने बताया कि अनंतिम मतदाता सूची जारी करने के बाद 24 से 30 दिसंबर के बीच पात्र मतदाताओं से दावे व आपत्तियां ली जा रही है। इस दौरान मतदाता सूची से नाम गायब होने, मृतकों के नाम काटने और मिलीभगत का आरोप लगाते हुए डीएम व एसडीएम कार्यालय पहुंचकर शिकायतें दर्ज कराई। वहीं, तहसीलों में मतदाताओं का तांता लगा रहा। इस दौरान मतदाताओं ने वोटरलिस्ट में शामिल करने, नाम हटाने और त्रुटि सुधार करने दावे व आपत्ति दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
तरबगंज तहसील क्षेत्र के पूरे अहलाद अमदही निवासी अजय प्रताप सिंह ने दावा किया कि रसूखदारों के दबाव में आकर बीएलओ ने मृतकों तक का नाम नहीं हटाया। इतना ही नहीं, कई महिला मतदाता की शादी के बाद स्थानांतरित हो गईं। मगर उन्हें भी सूची में शामिल किया है। इसके साथ ही डुप्लीकेट व 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के मानक पात्रता न पूरी करने वालों को भी सूची में शामिल किया है। एडीएम आलोक कुमार ने बताया कि 30 दिसंबर तक मतदाता अपने दावे व आपत्तियां दे सकेंगे।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण ने बताया कि मतदाता संबंधित तहसील में अतिशीघ्र अपने दावे व आपत्तियां जमा कर दें। अन्यथा मतदाता बनने से वंचित रह सकते हैं। वहीं, 31 से छह जनवरी के बीच दावे व आपत्तियों को निस्तारण किया जाएगा। बिना देरी किए अपने दावे व आपत्तियां जमा कर दें।
