सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gonda News ›   People shivered due to icy wind and cold wave

Gonda News: बर्फीली हवा और शीतलहर से कांप उठे लोग

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा Updated Tue, 30 Dec 2025 12:00 AM IST
विज्ञापन
People shivered due to icy wind and cold wave
कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार दोपहर अलाव से कुछ राहत मिली। -संवाद
विज्ञापन
गोंडा। बर्फीली हवा चलने से ठंड में इजाफा हो गया है। रविवार रात से लेकर सोमवार को पूरे दिन ओस की फुहारें पड़ती रहीं। इससे गलन में इजाफा हो गया। लोग सर्दी से ठिठुरते रहे। अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम आठ डिग्री सेल्सियस रहा।
Trending Videos

पारा लुढ़कने से गलन भी बढ़ गई है। सोमवार को पेशी पर कचहरी पहुंचे तरबगंज के सुभाष चंद्र ने बताया कि ठंड इतनी ज्यादा है कि आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं पड़ रही। अलाव ही एकमात्र सहारा है। रास्ते में तीन जगह रुककर अलाव तापा है। तब जाकर कचहरी पहुंच सके हैं। उप कृषि निदेशक कार्यालय में फसल बीमा की जानकारी करने पहुंचे दीनदयाल ने बताया कि कटरा बाजार से आए हैं। ठंड में बाइक से चलना मुश्किल भरा है। यहां अलाव भी नहीं जल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

छह ट्रेनें निरस्त, 11 विलंब से पहुंचीं
कोहरे व ठंड के कारण सोमवार को छह ट्रेनें निरस्त रहीं। 11 ट्रेनें काफी विलंब से चलीं। रात में आने वाली ट्रेन सुबह गोंडा पहुंची। जिससे यात्रियों को दिक्कतें हुईं। मुंबई बांद्रा टर्मिनस, रक्सौल स्पेशल ट्रेन, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, गोरखपुर पैसेंजर, एक जोड़ी गोंडा-सीतापुर पैसेंजर निरस्त कर दी गई। बाघ एक्सप्रेस करीब 15 घंटे, गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12 घंटे, बिहार संपर्क क्रांति एक्स्प्रेस ट्रेन साढ़े 11 घंटे, गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस 10 घंटे और वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन पौने पांच घंटे विलंब से गोंडा पहुंची। इसी तरह कई अन्य ट्रेनें भी देरी से आईं। ठंड के कारण यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
गेहूं को फायदा, फूल वाली फसलों को नुकसान
कृषि उपनिदेशक डॉ. प्रेम कुमार ठाकुर का कहना है कि कोहरा व पाला का असर गेहूं पर नहीं पड़ रहा है। यह दौर गेहूं की फसल के लिए काफी अच्छा है। इससे उसमें विकास होगा। जबकि दलहन और जिन फसलों में इस समय फूल निकल रहे हैं, उन्हें नुकसान की संभावना है। उन्होंने कहा कि तिलहन की फसल को कोहरे और पाला से बचाने के लिए किसान प्रति एकड़ पर एक लीटर नीम आयल को 200 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव कर दें। इससे काफी फायदा होगा। दलहन के लिए यह मौसम ठीक है।




चिल्ड्रेन वार्ड में आठ बच्चे भर्ती
ठंड का असर बच्चों पर दिखाई दे रहा है। कोल्ड डायरिया के शिकार बच्चे अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। चिकित्सक इलाज के साथ ठंड से बचाव की सलाह परिजनों को देते हैं। सोमवार को मेडिकल काॅलेज के चिल्ड्रेन वार्ड में आठ बच्चे भर्ती थे। दो को बुखार आ रहा था और तीन उल्टी-दस्त से पीड़ित थे। तीमारदार बच्चों को कंबल, शॉल आदि ओढ़ाकर ठंड से बचाव करते दिखे। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. आफताब आलम का कहना है कि ठंड काफी बढ़ गई है। बच्चों को हमेशा ऊनी कपड़े पहनाकर रखें। स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने पर डॉक्टर को दिखाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed