सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gonda News ›   After checking, entry was given in Ramnagari

Gonda News: चेकिंग के बाद मिला रामनगरी में प्रवेश

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा Updated Tue, 25 Nov 2025 11:57 PM IST
विज्ञापन
After checking, entry was given in Ramnagari
ध्वजारोहण कार्यक्रम के मद्देनजर कटरा ​शिवदयालगंज अयोध्या जाने वाले लोगों की जांच करते पुलिसकर्म
विज्ञापन
नवाबगंज/गोंडा। कटरा शिवदयालगंज तिराहा, सुबह करीब दस बजे का वक्त। बैरियर पर पुलिस व पीएसी के जवान मुस्तैद थे। वाहनों के अयोध्या की तरफ जाने से रोक केे चलते सन्नाटा पसरा था। अयोध्या जाने के लिए परिवार सहित डुमरियागंज से आए रामुकमार के वाहन को रोक लिया गया। यहां से वह पैदल ही अयोध्या में राम विवाह महोत्सव में जाने के लिए रवाना हुए। उतरौला के पंकज भी श्रीराम के जयकारे लगाते हुए पैदल ही अयोध्या रवाना हुए। श्रद्धालुओं ने कहा कि भगवान श्रीराम के विवाहोत्सव में शामिल होना सौभाग्य की बात है, पैदल जाना भी स्वीकार है।
Trending Videos

अयोध्या में मंगलवार को ध्वजारोहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के मद्देनजर गोंडा में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। 40 स्थानों पर बैरियर लगाकर वाहनों की जांच की जा रही थी। दो एएसपी व पांच सीओ की अगुवाई में पुलिस व दो कंपनी पीएसी हर गतिविधि पर नजर रखे थी। एसपी विनीत जायसवाल भी अयोध्या सीमा से सटे इलाकों में सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेते नजर आए। सरयू नदी से सटे 40 गांवों में विशेष चौकसी बरती गई। इन गांवों में पुलिस बल के साथ ही ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

अयोध्या रूट पर संचालित 35 बसों में से सिर्फ सात बसें ही मनकापुर टिकरी के रास्ते से लोलपुर हाईवे होकर भेजी गईं। अन्य 28 बसों का संचालन नहीं हुआ। इसके कारण अयोध्या जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अयोध्या रूट से ही होकर सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ व प्रयागराज जाने वाली बसों के संचालन पर भी असर पड़ा। रूट डायवर्जन बुधवार तक प्रभावी रहेगा।

अयोध्या में भीड़ नियंत्रण व सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन ने केवल पैदल श्रद्धालुओं को ही वहां जाने की अनुमति दी। बहराइच, डुमरियागंज, बलरामपुर और अन्य जिलों से आए रामभक्तों के वाहनों को कटरा शिवदयालगंज तिराहे पर ही रोक दिया गया। इसके बाद उन्हें पैदल ही अयोध्या की ओर भेजा गया। दुर्गागंज माझा में बैरियर पर श्रद्धालुओं की तलाशी ली गई। इसके बाद आगे जाने दिया गया। उधर, बस्ती की ओर से आने वाले भारी वाहनों को पूरी तरह रोक दिया गया, जबकि छोटे वाहनों को लोलपुर फोरलेन मार्ग से आगे जाने की छूट दी गई। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए आमंत्रित व्यक्तियों को फोरलेन बाईपास से भेजा गया।
जीवन का सबसे यादगार पल
अयोध्या में ध्वजारोहण समारोह में शामिल हुए बजरंग दल के नेता राकेश वर्मा गुड्डू ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि पर ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्र आरोहण हुआ है। हर सनातन परंपरा में विश्वास रखने वाले व्यक्ति के लिए यह गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि में आंदोलन से लेकर मंदिर निर्माण तक का कालखंड देखना हम सभी की पीढ़ी के लिए सौभाग्यशाली व भावुक क्षण है।
राम मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम के साक्षी बने पटेल सेवा संस्थान से जुड़े पत्रकार कैलाशनाथ वर्मा का कहना है कि यह एक अद्भुत पल था। इसका वर्णन शब्दों की सीमा से परे है। बाबा राम स्वरूप दास ने कहा कि जो सपना देखा था, वह आज पूरा हुआ।

टीवी पर देखा कार्यक्रम का प्रसारण
अयोध्या के ध्वजारोहण समारोह का प्रसारण घरों में लोगों ने टीवी पर देखा। इसके साथ ही गायत्री शक्तिपीठ सिविल लाइंस में गायत्री परिवार के लोगों ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में धर्म ध्वजारोहण पर हर्ष व्यक्त करते हुए एक-दूसरे को मिष्ठान और प्रसाद वितरित किया। कहा कि यह गौरवपूर्ण क्षण है। डॉ. पुष्पा त्रिपाठी, रामतेज मिश्र, ठाकुर प्रसाद तिवारी, हर गोविंद अग्रवाल, पुरुषोत्तम लाल तिवारी, भूपेंद्र आर्य उपस्थित रहे।

ध्वजारोहण कार्यक्रम के मद्देनजर कटरा शिवदयालगंज अयोध्या जाने वाले लोगों की जांच करते पुलिसकर्म

ध्वजारोहण कार्यक्रम के मद्देनजर कटरा शिवदयालगंज अयोध्या जाने वाले लोगों की जांच करते पुलिसकर्म

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed