{"_id":"6925f37fa89a26d47d0e83ed","slug":"various-programs-were-held-on-the-martyrdom-day-of-guru-tegh-bahadur-gonda-news-c-100-1-gon1041-147765-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: गुरु तेगबहादुर के शहीदी दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: गुरु तेगबहादुर के शहीदी दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Tue, 25 Nov 2025 11:50 PM IST
विज्ञापन
मालवीयनगर स्थित गुरुद्वारा में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद लोग। स्रोत: सोशल मीडिया
विज्ञापन
करनैलगंज। सिख गुरुद्वारा सिंह सभा में गुरु तेगबहादुर, भाई मती दास, भाई सती दास और भाई दयाला जी के 350वें शहीदी दिवस पर दो दिनों तक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर समेत आसपास के लोगों ने गुरुद्वारा में माथा टेका और प्रसाद के साथ लंगर छका।
सोमवार शाम आयोजित विशेष कार्यक्रम में दूरदराज प्रदेशों से आए सिख संतों ने गुरुवाणी व शबद कीर्तन के माध्यम से गुरु की महिमा का बखान किया। साहित्यकार गणेश तिवारी, शायर मुजीब सिद्दीकी, मोहम्मद इकबाल अहमद, सरदार रतनदीप सिंह, हरजीत सिंह समेत कई वक्ताओं ने गुरु तेगबहादुर के जीवन और बलिदान पर प्रकाश डाला।
मंगलवार को सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार और गुरुग्रंथ साहिब से अरदास की गई। लंगर में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान एसडीएम नेहा मिश्रा, गुड्डू सिंह, अनोखेलाल मोदनवाल, डाॅ. अमित गुप्त, राजेंद्र सिह भाटिया, अजीत सिंह सलूजा, ज्ञानी अशोक सिंह, पृथीपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
तेग बहादुर के चलत भयो जगत को शोक
गोंडा। मालवीयनगर स्थित गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब में मंगलवार को श्री गुरु तेग बहादुर का शहीदी पर्व मनाया गया। रागी जत्थों ने शबद गायन करके संगतों को निहाल किया। सुबह गुरुद्वारा में वाहे गुरु वाहे गुरु एवं मूलमंत्र के जप के साथ धार्मिक दीवान सजाया गया। पटियाला से आए प्रिंसपाल सिंह ने शबद गायन किया। तेग बहादुर के चलत भयो जगत को शोक, है है है सब जग भयो जय जय सुरलोक। बच्चों ने भी भजन-कीर्तन किया। गुुरुद्वारा कमेटी ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया। गुरुद्वारा के प्रधान सरदार हरजीत सिंह छाबड़ा, इकबाल सिंह खुराना, महेंद्र सिंह छाबड़ा, अजीत सिंह सलूजा सहित अन्य मौजूद रहे।
Trending Videos
सोमवार शाम आयोजित विशेष कार्यक्रम में दूरदराज प्रदेशों से आए सिख संतों ने गुरुवाणी व शबद कीर्तन के माध्यम से गुरु की महिमा का बखान किया। साहित्यकार गणेश तिवारी, शायर मुजीब सिद्दीकी, मोहम्मद इकबाल अहमद, सरदार रतनदीप सिंह, हरजीत सिंह समेत कई वक्ताओं ने गुरु तेगबहादुर के जीवन और बलिदान पर प्रकाश डाला।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार को सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार और गुरुग्रंथ साहिब से अरदास की गई। लंगर में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान एसडीएम नेहा मिश्रा, गुड्डू सिंह, अनोखेलाल मोदनवाल, डाॅ. अमित गुप्त, राजेंद्र सिह भाटिया, अजीत सिंह सलूजा, ज्ञानी अशोक सिंह, पृथीपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
तेग बहादुर के चलत भयो जगत को शोक
गोंडा। मालवीयनगर स्थित गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब में मंगलवार को श्री गुरु तेग बहादुर का शहीदी पर्व मनाया गया। रागी जत्थों ने शबद गायन करके संगतों को निहाल किया। सुबह गुरुद्वारा में वाहे गुरु वाहे गुरु एवं मूलमंत्र के जप के साथ धार्मिक दीवान सजाया गया। पटियाला से आए प्रिंसपाल सिंह ने शबद गायन किया। तेग बहादुर के चलत भयो जगत को शोक, है है है सब जग भयो जय जय सुरलोक। बच्चों ने भी भजन-कीर्तन किया। गुुरुद्वारा कमेटी ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया। गुरुद्वारा के प्रधान सरदार हरजीत सिंह छाबड़ा, इकबाल सिंह खुराना, महेंद्र सिंह छाबड़ा, अजीत सिंह सलूजा सहित अन्य मौजूद रहे।