{"_id":"6963dc20bd78e7ec2e055201","slug":"bus-dcm-collides-in-fog-passengers-survive-gonda-news-c-100-1-slko1028-150188-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: कोहरे में बस-डीसीएम में टक्कर, यात्री बचे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: कोहरे में बस-डीसीएम में टक्कर, यात्री बचे
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Sun, 11 Jan 2026 10:51 PM IST
विज्ञापन
मसकनवा-गौराचौकी मार्ग पर फुटहिया बाजार के पास हादसे में क्षतिग्रस्त बस व डीसीएम। - संवाद
विज्ञापन
मसकनवा। घने कोहरे में रविवार सुबह 09:30 बजे यात्रियों से भरी बस की डीसीएम से आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में सिर्फ डीसीएम चालक को मामूली चोटें आई हैं। बस चालक व यात्री बच गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मशक्कत करके यातायात को बहाल कराया।
गौराचौकी से रविवार सुबह लखनऊ जा रही अवध एक्सप्रेस नामक बस मसकनवा बाजार से आगे अयोध्या मार्ग फुटहिया बाजार के पास पहुंची थी कि अयोध्या से मसकनवा की ओर बोरे लादकर आ रहे डीसीएम से घने कोहरे में टक्कर हो गई। हादसे से बस के यात्रियों में चीखपुकार मच गई। बस व डीसीएम का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। डीसीएम चालक विजयपाल निवासी महंगूपुरवा रूदौली, अयोध्या को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने सीएचसी छपिया में उनका उपचार कराया। अन्य किसी को चोट नहीं आई है।
हादसे के कारण चौरी सिकंदरपुर, मसकनवा मार्ग पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस व डीसीएम को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया। प्रभारी निरीक्षक प्रबोध कुमार ने बताया कि डीसीएम चालक को हल्की चोटें आई हैं। घटना के संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है।
Trending Videos
गौराचौकी से रविवार सुबह लखनऊ जा रही अवध एक्सप्रेस नामक बस मसकनवा बाजार से आगे अयोध्या मार्ग फुटहिया बाजार के पास पहुंची थी कि अयोध्या से मसकनवा की ओर बोरे लादकर आ रहे डीसीएम से घने कोहरे में टक्कर हो गई। हादसे से बस के यात्रियों में चीखपुकार मच गई। बस व डीसीएम का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। डीसीएम चालक विजयपाल निवासी महंगूपुरवा रूदौली, अयोध्या को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने सीएचसी छपिया में उनका उपचार कराया। अन्य किसी को चोट नहीं आई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे के कारण चौरी सिकंदरपुर, मसकनवा मार्ग पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस व डीसीएम को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया। प्रभारी निरीक्षक प्रबोध कुमार ने बताया कि डीसीएम चालक को हल्की चोटें आई हैं। घटना के संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है।