{"_id":"696d1ef271212425480cef17","slug":"ekta-club-and-khan-sports-teams-won-the-matches-gonda-news-c-100-1-gon1041-150599-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: एकता क्लब और खान स्पोर्ट्स की टीम ने जीते मैच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: एकता क्लब और खान स्पोर्ट्स की टीम ने जीते मैच
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Sun, 18 Jan 2026 11:27 PM IST
विज्ञापन
भौरीगंज में क्रिकेट मैच के दौरान रन के दौड़ता खिलाड़ी। - संवाद
विज्ञापन
पसका। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में मंगलौसा में आयोजित विवेकानंद प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को दो रोमांचक मैच खेले गए। आयोजन समिति के सदस्य मुकेश सोनी ने बताया कि पहले मैच में कटैला द्वितीय (धर्मनगर) और एकता क्रिकेट क्लब मंगलौसा की टीमें आमने-सामने रहीं। कटैला द्वितीय के कप्तान शफीक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, लेकिन टीम 11.2 ओवर में 65 रन पर ही सिमट गई। एकता क्रिकेट क्लब की ओर से सुरजीत ने तीन और अंशु ने दो विकेट लिए।
जवाब में एकता क्रिकेट क्लब मंगलौसा ने 5.1 ओवर में अंशु के 26 और शेखर के 22 रन की मदद से बिना कोई विकेट गंवाए 66 रन बनाकर 10 विकेट से मुकाबला जीत लिया। हरफनमौला प्रदर्शन के लिए अंशु को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।
दूसरा मैच गजराज पुरवा और खान स्पोर्ट्स सुभानपुर के बीच हुआ। गजराज पुरवा के कप्तान भोलू ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। टीम ने 11.4 ओवर में 117 रन बनाए। जवाब में सुभानपुर ने सचिन के शानदार 82 रनों की बदौलत 9.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाकर मैच जीत लिया। सचिन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस अवसर पर शिवम, केपी सिंह, महाबीर सोनी, शहबूब खान, संतोष आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
जवाब में एकता क्रिकेट क्लब मंगलौसा ने 5.1 ओवर में अंशु के 26 और शेखर के 22 रन की मदद से बिना कोई विकेट गंवाए 66 रन बनाकर 10 विकेट से मुकाबला जीत लिया। हरफनमौला प्रदर्शन के लिए अंशु को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरा मैच गजराज पुरवा और खान स्पोर्ट्स सुभानपुर के बीच हुआ। गजराज पुरवा के कप्तान भोलू ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। टीम ने 11.4 ओवर में 117 रन बनाए। जवाब में सुभानपुर ने सचिन के शानदार 82 रनों की बदौलत 9.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाकर मैच जीत लिया। सचिन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस अवसर पर शिवम, केपी सिंह, महाबीर सोनी, शहबूब खान, संतोष आदि मौजूद रहे।
