सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gonda News ›   Inspection reveals flaws in booth management

Gonda News: निरीक्षण में बूथ प्रबंधन की खामियां उजागर

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा Updated Sun, 18 Jan 2026 11:22 PM IST
विज्ञापन
Inspection reveals flaws in booth management
 जीआईसी में बूथ पर बीएलओ से जानकारी लेतीं डीएम प्रियंका निरंजन। - संवाद
विज्ञापन
गोंडा। डीएम प्रियंका निरंजन ने रविवार को शहर के जीआईसी में औचक निरीक्षण किया तो मतदाता सूची प्रबंधन में गंभीर खामियां सामने आईं। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए तहसीलदार मनीष कुमार को तत्काल व्यवस्था सुधारने और जिम्मेदार अधिकारियों को तलब करने के निर्देश दिए।
Trending Videos

रविवार दोपहर 12:30 बजे डीएम जीआईसी का निरीक्षण करने पहुंचीं। उन्होंने बीएलओ से फॉर्म-6 की उपलब्धता और अनुपस्थिति, स्थानांतरित और मृतक (एएसडी) सूची के बारे में पूछताछ की। जवाब में बीएलओ बगलें झांकने लगे, जिससे स्पष्ट हो गया कि वे अपने कर्तव्यों के प्रति गंभीर नहीं हैं। इस स्थिति को देखते हुए डीएम ने तहसीलदार से सुपरवाइजरों के बारे में पूछा, जिनका मौके पर कोई अता-पता नहीं था।
विज्ञापन
विज्ञापन


भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर जिले के सभी बूथों पर रविवार को मतदाताओं की अनुपस्थिति, स्थानांतरित और मृत मतदाताओं की जानकारी देनी थी। एक जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले लोगों से फॉर्म-6, मृतक, स्थानांतरित व डुप्लीकेट मतदाताओं को सूची से हटाने के लिए फॉर्म-7 और संशोधन व त्रुटि सुधार के लिए फॉर्म-8 भरवाने के निर्देश दिए गए थे। जीआईसी में करीब 10 बीएलओ नदारद थे। सुपरवाइजर समेत अन्य जिम्मेदार भी मौके से नदारद रहे। ऐसे में डीएम की नाराजगी के बाद तहसीलदार मनीष कुमार ने सुपरवाइजर को तलब किया।

डीएम ने कहा कि प्रत्येक बीएलओ को कम से कम 50-50 फॉर्म उपलब्ध कराने चाहिए और बूथों पर बैठने के लिए समुचित व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्होंने तहसीलदार को निर्देश दिया कि वे सुपरवाइजरों को तलब करें और यह सुनिश्चित करें कि मतदाता सूची से संबंधित सभी कार्य समय पर और सही ढंग से पूरे हों।

डीएम ने एलबीएस पीजी कॉलेज और शहीदे सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज का भी निरीक्षण किया। एडीएम आलोक कुमार ने गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज, मारवाड़ और जीजीआईसी का निरीक्षण किया। इस दौरान बीएलओ और सुपरवाइजरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बूथों पर पहुंचीं भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री
टिकरी। मनकापुर विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय पहली मैनपुर में रविवार को भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री डॉ. ममता पांडेय पहुंचीं। उन्होंने लोगों को एसआईआर के प्रति जागरूक किया। लोकतंत्र के लिए सभी से सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की है। इस दौरान मतदाताओं के फॉर्म-6, 7 व 8 भरवाए गए। ग्राम प्रधान शिव पूजन गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे। (संवाद)
बूथों पर पढ़ी मतदाता सूची, सक्रिय दिखे अफसर
पसका। परसपुर के नंदौर व दुरौनी में बीएलओ अशोक विश्वकर्मा और वेदप्रकाश पांडेय ने मतदाता सूची पढ़कर सुनाई। इस दौरान मतदाताओं को ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से दावे व आपत्तियां देने के प्रति जागरूक किया। वहीं, अन्य बूथों पर एसडीएम समेत अधिकारी मौजूद रहे। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed