{"_id":"696d1f4fe26a899d8e012cf3","slug":"woman-and-youth-die-in-accidents-gonda-news-c-100-1-slko1026-150616-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: हादसों में महिला व युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: हादसों में महिला व युवक की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Sun, 18 Jan 2026 11:28 PM IST
विज्ञापन
देवेंद्र तिवारी व पुष्पा देवी। फाइल फोटो
विज्ञापन
मुजेहना/बालपुर। मौनी अमावस्या पर प्रयागराज स्नान के लिए गईं धानेपुर की महिला की वहां ट्रेन पर चढ़ते समय गिरकर मौत हो गई। वहीं, बाराबंकी के रामनगर में बस व अर्टिगा कार में भिड़ंत में परसा गोड़री निवासी युवक की मौत हो गई।
नगर पंचायत धानेपुर के भीमराव अंबेडकरनगर वार्ड निवासी पुष्पा देवी (55) मौनी अमावस्या के दिन संगम में स्नान के लिए देवर नंदू व लालापुरवा की कुछ महिलाओं के साथ प्रयागराज गई थीं। परिजनों के अनुसार स्नान के बाद वापसी के लिए देवर नंदू बस से निकले। पुष्पा गांव की महिलाओं के साथ ट्रेन पकड़ने के लिए प्रयागराज स्टेशन पहुंची थीं। ट्रेन पर चढ़ते समय गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना पर देवर नंदू बस छोड़कर तुरंत अस्पताल पहुंचे और परिजनों को जानकारी दी। सुबह पुष्पा के बड़े बेटे रवि कुमार जायसवाल और राजन प्रयागराज रवाना हो गए। पुष्पा के पति रामगोपाल की करीब छह वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी। उनकी दो बेटियां हैं। दोनों की शादी हो चुकी है। तीन बेटे रवि, राजन और राजू हैं। दो की शादी हो चुकी है।
बालपुर संवाद के अनुसार बाराबंकी के रामनगर में रोडवेज बस व अर्टिगा कार की टक्कर हो गई। हादसे में अर्टिगा सवार परसा गोड़री रोसी पुरवा निवासी देवेंद्र तिवारी (37) की मौत हो गई। ग्राम प्रधान वेदप्रकाश ओझा ने बताया कि देवेंद्र लखनऊ में एक पेट्रोल पंप पर नौकरी करते थे। दो दिन पहले वह घर आए थे। रविवार सुबह करीब सात बजे अर्टिगा से लखनऊ जाते समय रामनगर बाईपास के पास रोडवेज बस से टक्कर हो गई। हादसे में देवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।
Trending Videos
नगर पंचायत धानेपुर के भीमराव अंबेडकरनगर वार्ड निवासी पुष्पा देवी (55) मौनी अमावस्या के दिन संगम में स्नान के लिए देवर नंदू व लालापुरवा की कुछ महिलाओं के साथ प्रयागराज गई थीं। परिजनों के अनुसार स्नान के बाद वापसी के लिए देवर नंदू बस से निकले। पुष्पा गांव की महिलाओं के साथ ट्रेन पकड़ने के लिए प्रयागराज स्टेशन पहुंची थीं। ट्रेन पर चढ़ते समय गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे की सूचना पर देवर नंदू बस छोड़कर तुरंत अस्पताल पहुंचे और परिजनों को जानकारी दी। सुबह पुष्पा के बड़े बेटे रवि कुमार जायसवाल और राजन प्रयागराज रवाना हो गए। पुष्पा के पति रामगोपाल की करीब छह वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी। उनकी दो बेटियां हैं। दोनों की शादी हो चुकी है। तीन बेटे रवि, राजन और राजू हैं। दो की शादी हो चुकी है।
बालपुर संवाद के अनुसार बाराबंकी के रामनगर में रोडवेज बस व अर्टिगा कार की टक्कर हो गई। हादसे में अर्टिगा सवार परसा गोड़री रोसी पुरवा निवासी देवेंद्र तिवारी (37) की मौत हो गई। ग्राम प्रधान वेदप्रकाश ओझा ने बताया कि देवेंद्र लखनऊ में एक पेट्रोल पंप पर नौकरी करते थे। दो दिन पहले वह घर आए थे। रविवार सुबह करीब सात बजे अर्टिगा से लखनऊ जाते समय रामनगर बाईपास के पास रोडवेज बस से टक्कर हो गई। हादसे में देवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।
