सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gonda News ›   Farmer, student and shopkeeper died in accidents

Gonda News: हादसों में किसान, छात्र व दुकानदार की मौत

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा Updated Sun, 26 Oct 2025 11:30 PM IST
विज्ञापन
Farmer, student and shopkeeper died in accidents
विज्ञापन
परसपुर/खरगूपुर/रुपईडीह। सड़क हादसों में परसपुर के कुर्मिनपुरवा मधईपुर कुर्मी गांव निवासी पूर्व प्रधान आदित्य वर्मा के पौत्र अंकित (18) और खरगूपुर के महादेवा कला निवासी किसान विनोद वर्मा (35) की मौत हो गई। हादसे में विनोद के चचेरे भाई अनु वर्मा (21) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं, रुपईडीह में गोंडा-बहराइच मार्ग पर भवनियापुर के पास रविवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार इटियाथोक के तेलियानी पाठक निवासी आनंद पाठक (28) की मौत हो गई।

परसपुर के कुर्मिनपुरवा मधईपुर कुर्मी गांव निवासी पूर्व प्रधान आदित्य वर्मा ने बताया कि उनका पौत्र अंकित रविवार भोर बाइक से अपने चचेरे भाई अजय वर्मा को लेने के लिए परसपुर जा रहा था। वह पसका-भौरीगंज चौराहे के पास पहुंचा, तभी गलत दिशा से आ रही 102 एंबुलेंस से बाइक में जोरदार टक्कर लग गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वह बाइक से उछलकर सड़क किनारे जा गिरा। बाइक एंबुलेंस में फंसकर 20 मीटर तक घिसटती चली गई। हादसे के चालक एंबुलेंस मौके पर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने आदित्य को सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि एंबुलेंस को कब्जे में लिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

वहीं, महादेव कला निवासी किसान विनोद वर्मा अपने चचेरे भाई अनु वर्मा के साथ शनिवार देर रात भवानियापुर चौराहे से सब्जी लेकर बाइक से घर लौट रहे थे। तभी भवनियापुर-महाराजगंज मार्ग पर महेशपुर के पास अज्ञात वाहन से बाइक में टक्कर लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने विनोद को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद अनु को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मृतक के भाई धर्मेंद्र वर्मा ने बताया कि विनोद हेलमेट पहने थे, लेकिन टक्कर इतनी तेज थी कि हेलमेट टूट गया। सिर में गंभीर चोट से उनकी मौत हो गई।
इटियाथोक के तेलियानी पाठक निवासी रामराज पाठक ने बताया कि उनके पुत्र आनंद पाठक की मल्लापुर बाजार में मोबाइल व कंप्यूटर की दुकान है। रविवार रात दुकान बंद करने के बाद आनंद बाइक से आर्यनगर बाजार की तरफ जा रहे थे। तभी भवनियापुर के पास अज्ञात वाहन से बाइक में टक्कर लगने से आनंद गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि आनंद हेलमेट नहीं पहने थे। इस वजह से सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हुई है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
बेटे का शव देख बदहवास हुईं रेखा
हादसे में अंकित की मौत की खबर मिलते ही घर में काेहराम मच गया। बाबा आदित्य वर्मा, पिता सुनील वर्मा व मां रेखा वर्मा के साथ गांव के तमाम लोग सीएचसी पहुंच गए। बेटे का शव देखकर रेखा बदहवास हो गईं। पिता सुनील ने बताया कि उनके दो पुत्र अंकित व ऋतिक (8) और बेटियां कुमकुम (12) व महक (10) हैं। अंकित भाई-बहनों में बड़ा था। वह कस्बे के इंटर कॉलेज में कक्षा 11 का छात्र था। अंकित की मौत से गुस्साए ग्रामीण एंबुलेंस चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। पुलिस ने परिजनों को समझाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, खरगूपुर में हादसे में मृत किसान विनोद के पिता का कुछ समय पहले ही निधन हुआ था। परिवार में पत्नी कविता, पुत्र आयुष (10), पीयूष (8) व पुत्री बेटी पिहू (2) है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


जख्मी हालत में 20 मिनट तक पड़ा रहा अंकित
स्थानीय लोगों ने बताया कि चालक गलत दिशा से एंबुलेंस लेकर आ रहा था। टक्कर के बाद बाइक एंबुलेंस में फंसकर 20 मीटर तक घिसटती चली गई। अंकित दूसरी ओर गिरा था। एंबुलेंस रोकने के बाद चालक ने बाइक छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन लोग उसकी ओर दौड़े तो वह चाबी निकालकर भाग गया। इस दौरान अंकित 20 मिनट तक सड़क पर पड़ा रहा। पुलिस के पहुंचने पर उसे सीएचसी पहुंचाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed