{"_id":"68fe5f2697bdc4c78d07e7b1","slug":"fight-over-tearing-of-banner-gonda-news-c-100-1-slko1028-146080-2025-10-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: बैनर फाड़ने के विवाद में मारपीट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: बैनर फाड़ने के विवाद में मारपीट
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Sun, 26 Oct 2025 11:19 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
झंझरी। छठ पूजा के लिए खैरा भवानी मंदिर के समीप बनाए गए घाट को सजाने-संवारने का शनिवार को काम चल रहा था। इसी बीच रंजिश में ग्राम पंचात खैरा के प्रधान प्रतिनिधि अमित पाठक व पूर्व प्रधान रमेश सोनकर उर्फ रमेश पंडित के समर्थक शनिवार रात भिड़ गए। मामले में सेमरा चौकी प्रभारी उदित वर्मा ने 11 नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ बलबा समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया है।
चौकी प्रभारी ने नगर कोतवाली दी गई तहरीर में कहा कि खैरा भवानी मंदिर के सरोवर के समीप साफ-सफाई व प्रकाश की व्यवस्था कराई जा रही थी। इसी बीच दोनों पक्ष के लोग पहुंच गए। अमित पाठक ने आरोप लगाया कि उन्होंने छठ पूजा का बैनर लगवाया था, जिससे दूसरे पक्ष के लोगों ने फाड़ दिया। इसी को लेकर दोनों में विवाद व मारपीट हुई। किसी तरह दोनों पक्ष के लोगों को शांत कराया गया। नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि पूर्व प्रधान रमेश सोनकर उर्फ रमेश पंडित, गुड्डू, रामसुफल, रामसमुझ, किशन, शनि व अशोक तथा दूसरे पक्ष के अमित, सुमित, छल्लन व पीयूष को नामजद किया गया है। साथ ही दोनों पक्षों के पांच अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
चौकी प्रभारी ने नगर कोतवाली दी गई तहरीर में कहा कि खैरा भवानी मंदिर के सरोवर के समीप साफ-सफाई व प्रकाश की व्यवस्था कराई जा रही थी। इसी बीच दोनों पक्ष के लोग पहुंच गए। अमित पाठक ने आरोप लगाया कि उन्होंने छठ पूजा का बैनर लगवाया था, जिससे दूसरे पक्ष के लोगों ने फाड़ दिया। इसी को लेकर दोनों में विवाद व मारपीट हुई। किसी तरह दोनों पक्ष के लोगों को शांत कराया गया। नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि पूर्व प्रधान रमेश सोनकर उर्फ रमेश पंडित, गुड्डू, रामसुफल, रामसमुझ, किशन, शनि व अशोक तथा दूसरे पक्ष के अमित, सुमित, छल्लन व पीयूष को नामजद किया गया है। साथ ही दोनों पक्षों के पांच अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन