{"_id":"68fe5f54e94724c1cb04c1dc","slug":"raids-in-five-districts-in-search-of-guniram-gonda-news-c-100-1-gon1041-146073-2025-10-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: गुनीराम की तलाश में पांच जिलों में दबिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: गुनीराम की तलाश में पांच जिलों में दबिश
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Sun, 26 Oct 2025 11:20 PM IST
विज्ञापन
आरती। फाइल फोटो
विज्ञापन
नवाबगंज। कोल्हमपुर में मासूम बेटे कान्हा के सामने की पत्नी आरती की हत्या के आरोपी गुनीराम की तलाश में पुलिस ने अयोध्या के साथ ही पांच जिलों में दबिश दी। मगर उसका कोई सुराग नहीं लग सका। गुनीराम हत्या के बाद मोबाइल फोन घर पर ही छोड़ गया था, इसलिए पुलिस की सर्विलांस टीम भी उसका कोई सुराग नहीं लगा पा रही है। पुलिस टीमें मठ व मंदिरों में आरोपी को तलाश रही हैं।
आपसी विवाद में गुनीराम ने पत्नी आरती की बृहस्पतिवार रात घर के कमरे में मासूम बेटे कान्हा के सामने ही हथौड़ी से वार करने के बाद चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी। वह रातभर घर के दूसरे कमरे में कान्हा के साथ ही रहा। आंखों के सामने मां की हत्या होते देख कान्हा पूरी रात बिलखता रहा। सुबह गुनीराम उसे लेकर ससुराल गया और घर के बाहर छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में अयोध्या, बस्ती व अन्य जिलों में कई ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन सफलता नहीं मिली। संदेह के घेरे में आए कुछ लोगों को पुलिस ने उठाकर पूछताछ की, मगर उनसे भी गुनीराम का कुछ पता नहीं चल सका। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
आपसी विवाद में गुनीराम ने पत्नी आरती की बृहस्पतिवार रात घर के कमरे में मासूम बेटे कान्हा के सामने ही हथौड़ी से वार करने के बाद चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी। वह रातभर घर के दूसरे कमरे में कान्हा के साथ ही रहा। आंखों के सामने मां की हत्या होते देख कान्हा पूरी रात बिलखता रहा। सुबह गुनीराम उसे लेकर ससुराल गया और घर के बाहर छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में अयोध्या, बस्ती व अन्य जिलों में कई ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन सफलता नहीं मिली। संदेह के घेरे में आए कुछ लोगों को पुलिस ने उठाकर पूछताछ की, मगर उनसे भी गुनीराम का कुछ पता नहीं चल सका। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन