{"_id":"602aa3628ebc3ee939036d2b","slug":"five-roads-will-be-built-with-six-crore-gonda-news-lko565009587","type":"story","status":"publish","title_hn":"6.22 करोड़ से पांच सड़कों की सौगात, 50 हजार की राह होगी आसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
6.22 करोड़ से पांच सड़कों की सौगात, 50 हजार की राह होगी आसान
विज्ञापन
विज्ञापन
गोंडा। जिले में पांच सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिली है। इसके लिए 6.22 करोड़ का बजट भी जारी कर दिया गया है। पीडब्लूडी की ओर से सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
चार सड़कों का निर्माण छह माह में और एक सड़क का निर्माण आठ माह में पूरा करने का समय तय किया गया है। पीडब्लूडी इस महीने में सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया पूरी कर लेगा। जिसके बाद तय समय में कार्य पूरा करना होगा।
शासन ने हर विस क्षेत्र के गांवों की सड़कों का निर्माण कराने की योजना है। जिसके तहत अकेले गौरा क्षेत्र में ही पांच करोड़ से अधिक की चार सड़कों की सौगात मिली है। वहीं 30 लाख 80 हजार की एक सड़क का निर्माण मेहनौन में होना है। मेहनौन में तेंदुआ रानीगांव मार्ग से सुरवार टेरवा चौराहे तक सड़क का निर्माण होना है।
इसके अलावा गौरा विधान सभा के विधायक प्रभात वर्मा के प्रयास से चार सड़कों का निर्माण होना है। इसमें बगदरग्रंट परसा तिवारी मार्ग से दिनाजोत पुरवा तक एक करोड़ 57 लाख 50 हजार का बजट स्वीकृत हुआ है।
इसी तरह धनश्याम ग्रंट से जोलाहन पुरवा दाईपुरवा से हरिराम वर्मा के गांव तक एक करोड़ 56 लाख 50 हजार, मनसुखपुर से प्राइमरी स्कूल गयाघाट से धानेपुर बनकट राउत तक एक करोड़ 37 लाख 20 हजार तथा केशवनगर ग्रंट गोसाईगंज चौराहे से राजेंद्र वर्मा के घर तक एक करोड़ 40 लाख रूपए के बजट से सड़क का निर्माण होना है। लोक निर्माण विभाग ने इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन गांवों के लोगों को जल्द ही पक्की सड़क की सौगात मिलेगा।
विधाकय गौरा प्रभात वर्मा ने बताया कि गांवों के लोगों की मांग को देखते हुए शासन को सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव दिया था। स्वीकृति हो गई है और टेंडर भी हो रहा है। छह माह में चारों सड़कों का निर्माण पूरा हो जाएगा।
विधायक मेहनौन विनय कुमार द्विवेदी ने कहा कि मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़कों के निर्माण कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। क्षेत्र की अन्य सड़कों का निर्माण भी जल्द ही कराया जाएगा।
Trending Videos
चार सड़कों का निर्माण छह माह में और एक सड़क का निर्माण आठ माह में पूरा करने का समय तय किया गया है। पीडब्लूडी इस महीने में सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया पूरी कर लेगा। जिसके बाद तय समय में कार्य पूरा करना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
शासन ने हर विस क्षेत्र के गांवों की सड़कों का निर्माण कराने की योजना है। जिसके तहत अकेले गौरा क्षेत्र में ही पांच करोड़ से अधिक की चार सड़कों की सौगात मिली है। वहीं 30 लाख 80 हजार की एक सड़क का निर्माण मेहनौन में होना है। मेहनौन में तेंदुआ रानीगांव मार्ग से सुरवार टेरवा चौराहे तक सड़क का निर्माण होना है।
इसके अलावा गौरा विधान सभा के विधायक प्रभात वर्मा के प्रयास से चार सड़कों का निर्माण होना है। इसमें बगदरग्रंट परसा तिवारी मार्ग से दिनाजोत पुरवा तक एक करोड़ 57 लाख 50 हजार का बजट स्वीकृत हुआ है।
इसी तरह धनश्याम ग्रंट से जोलाहन पुरवा दाईपुरवा से हरिराम वर्मा के गांव तक एक करोड़ 56 लाख 50 हजार, मनसुखपुर से प्राइमरी स्कूल गयाघाट से धानेपुर बनकट राउत तक एक करोड़ 37 लाख 20 हजार तथा केशवनगर ग्रंट गोसाईगंज चौराहे से राजेंद्र वर्मा के घर तक एक करोड़ 40 लाख रूपए के बजट से सड़क का निर्माण होना है। लोक निर्माण विभाग ने इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन गांवों के लोगों को जल्द ही पक्की सड़क की सौगात मिलेगा।
विधाकय गौरा प्रभात वर्मा ने बताया कि गांवों के लोगों की मांग को देखते हुए शासन को सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव दिया था। स्वीकृति हो गई है और टेंडर भी हो रहा है। छह माह में चारों सड़कों का निर्माण पूरा हो जाएगा।
विधायक मेहनौन विनय कुमार द्विवेदी ने कहा कि मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़कों के निर्माण कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। क्षेत्र की अन्य सड़कों का निर्माण भी जल्द ही कराया जाएगा।
