{"_id":"691f622311387ea36709480a","slug":"in-charge-tehsildar-stuck-in-paying-salary-to-lekhpal-without-taking-charge-gonda-news-c-100-1-gon1041-147503-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: बिना चार्ज लिए ही लेखपाल को वेतन भुगतान में फंसे प्रभारी तहसीलदार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: बिना चार्ज लिए ही लेखपाल को वेतन भुगतान में फंसे प्रभारी तहसीलदार
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Fri, 21 Nov 2025 12:16 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
करनैलगंज। कार्यालय से संबद्ध किए गए लेखपाल को चार्ज लिए बिना ही वेतन भुगतान के मामले में प्रभारी तहसीलदार अतुल पाल फंस गए हैं। एसडीएम नेहा मिश्रा ने प्रभारी तहसीलदार से इस अनियमितता पर रिपोर्ट तलब की है।
एसडीएम ने बताया कि खरथरी के लेखपाल मनोज कुमार चौहान को पूर्व में कार्यालय से संबद्ध किया गया था। उन्होंने प्रतिस्थानी लेखपाल शालिनी सोनी को क्षेत्र का चार्ज सौंप दिया, लेकिन स्वयं न तो कार्यालय में योगदान दिया और न ही किसी प्रकार का अवकाश स्वीकृत कराया। इसके बावजूद उनका वेतन भुगतान कर दिया गया। एसडीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए प्रभारी तहसीलदार से रिपोर्ट मांगी है कि मनोज कुमार चौहान को वेतन किस आधार पर दिया जा रहा है? साथ ही उनका वेतन तत्काल प्रभाव से रोकने तथा अनुपस्थिति व शासकीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही पर विभागीय एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। (संवाद)
Trending Videos
एसडीएम ने बताया कि खरथरी के लेखपाल मनोज कुमार चौहान को पूर्व में कार्यालय से संबद्ध किया गया था। उन्होंने प्रतिस्थानी लेखपाल शालिनी सोनी को क्षेत्र का चार्ज सौंप दिया, लेकिन स्वयं न तो कार्यालय में योगदान दिया और न ही किसी प्रकार का अवकाश स्वीकृत कराया। इसके बावजूद उनका वेतन भुगतान कर दिया गया। एसडीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए प्रभारी तहसीलदार से रिपोर्ट मांगी है कि मनोज कुमार चौहान को वेतन किस आधार पर दिया जा रहा है? साथ ही उनका वेतन तत्काल प्रभाव से रोकने तथा अनुपस्थिति व शासकीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही पर विभागीय एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन