सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gonda News ›   Innocent's body found in soakpit, murder alleged

Gonda News: सोकपिट में मिला मासूम का शव, हत्या का आरोप

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा Updated Fri, 21 Nov 2025 12:20 AM IST
विज्ञापन
Innocent's body found in soakpit, murder alleged
मंगुरा बंगरहवा गांव में इसी गड्ढे में मिला मासूम बालिका का शव। - संवाद
विज्ञापन
बेलसर। उमरीबेगमगंज के मंगुरा बंगरहवा गांव में बुधवार देर शाम ढाई साल की मासूम अंजलि खेलते समय अचानक लापता हो गई। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। सूचना पर पुलिस ने भी काफी प्रयास किए मगर सफलता नहीं मिली। देर रात मौके पर पहुंचे एएसपी (पश्चिमी) राधेश्याम राय ने घर के बगल में ही बने सोकपिट का ढक्कन खुलवाया तो उसमें मासूम का शव मिला। पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
Trending Videos

मंगुरा बंगरहवा निवासी अर्जुन कुमार ने बताया कि 22 नवंबर को उनकी बहन करिश्मा की शादी होनी है। परिवार के लोग शादी की तैयारियों में जुटे थे। वह बुधवार को शादी के कार्ड बांटने तरबगंज गए थे। शाम को सूचना मिली कि उनकी छोटी बेटी अंजलि लापता हो गई है। इसके बाद वह घर पहुंचे। आसपास के लोगों के साथ बच्ची की तलाश की गई। कुछ पता नहीं चलने पर पुलिस को सूचना दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

यूपी 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची मगर बालिका का कोई सुराग नहीं मिला। रात करीब 11 बजे उमरीबेगमगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप राय और परसपुर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।
देर रात एएसपी (पश्चिमी) राधेश्याम राय मौके पर पहुंचे। उनकी अगुवाई में बच्ची की तलाश शुरू की गई। एएसपी ने अर्जुन के घर के पास एक सोकपिट का ढक्कन हटवाया तो बालिका का शव उसी में उतराता मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अर्जुन ने बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। कहा कि सोकपिट के ऊपर सीमेंट का भारी ढक्कन रखा है। ढाई साल की बच्ची उसे उठा नहीं सकती। या तो किसी ने उसे मारकर फेंक दिया या फिर जिंदा ही सोकपिट में डालकर ढक्कन बंद कर दिया। कोतवाल नरेंद्र प्रताप राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
एएसपी (पश्चिमी) राधेश्याम राय ने बताया कि सोकपिट पर ढक्कन रखा था, लेकिन उसमें कुछ दराज थी। आशंका है कि बच्ची खेलते समय दराज से सोकपिट में गिर गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबने से मौत की पुष्टि हुई है। चोट के भी कोई निशान नहीं मिले हैं।


मातम में बदल गईं खुशियां
अर्जुन के परिवार में पत्नी, दो बेटियां, मां आशा देवी, दो बहनें करिश्मा व राधा हैं। अर्जुन दिल्ली में मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। वह पत्नी खुशबू, बेटी वैष्णवी (साढ़े चार साल) और अंजलि के साथ 17 नवंबर को ही गांव आए थे। 18 को बहन करिश्मा का तिलक चढ़ाया है। 22 नवंबर को शादी होनी है। इसी बीच अंजलि की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed