{"_id":"691f617a3ee48334ed009d91","slug":"tin-shed-to-be-built-at-trimuhani-ghat-interlocking-to-be-installed-gonda-news-c-100-1-gon1041-147502-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: त्रिमुहानी घाट पर बनेगा टिन शेड, लगेगी इंटरलॉकिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: त्रिमुहानी घाट पर बनेगा टिन शेड, लगेगी इंटरलॉकिंग
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Fri, 21 Nov 2025 12:14 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पसका। सूकरखेत में आगामी पौष पूर्णिमा को लगने वाले विशाल मेले और स्नान की तैयारियों के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है। कंसल्टिंग इंजीनियर शुभम मिश्र और पंचायत सचिव सत्यप्रकाश यादव ने बृहस्पतिवार को त्रिमुहानी घाट का निरीक्षण कर साफ-सफाई, नदी से जलकुंभी हटाने आदि की स्थिति देखी।
शुभम ने बताया कि श्रद्धालुओं का कल्पवास शुरू होने से पहले सामुदायिक शौचालय की मरम्मत, पीडब्ल्यूडी गोदाम के सामने टिनशेड निर्माण, चेंजिंग रूम, सीमेंटेड बेंच और घाट पर इंटरलॉकिंग कार्य को पूरा कराया जाएगा। गौरतलब है कि पौष मास में एक माह तक कल्पवास करने के लिए जनपद सहित अन्य जिलों और राज्यों से बड़ी संख्या में साधु-संत और गृहस्थजन आते हैं। सरयू नदी में पौष मास में स्नान और कल्पवास का विशेष धार्मिक महत्व माना जाता है। मान्यता है कि इस अवधि में किए गए स्नान और आध्यात्मिक प्रवास से भक्तों के पापों का क्षय होता है। भगवान विष्णु के वाराह अवतार से जुड़ा यह पावन स्थान श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र माना जाता है। (संवाद)
Trending Videos
शुभम ने बताया कि श्रद्धालुओं का कल्पवास शुरू होने से पहले सामुदायिक शौचालय की मरम्मत, पीडब्ल्यूडी गोदाम के सामने टिनशेड निर्माण, चेंजिंग रूम, सीमेंटेड बेंच और घाट पर इंटरलॉकिंग कार्य को पूरा कराया जाएगा। गौरतलब है कि पौष मास में एक माह तक कल्पवास करने के लिए जनपद सहित अन्य जिलों और राज्यों से बड़ी संख्या में साधु-संत और गृहस्थजन आते हैं। सरयू नदी में पौष मास में स्नान और कल्पवास का विशेष धार्मिक महत्व माना जाता है। मान्यता है कि इस अवधि में किए गए स्नान और आध्यात्मिक प्रवास से भक्तों के पापों का क्षय होता है। भगवान विष्णु के वाराह अवतार से जुड़ा यह पावन स्थान श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र माना जाता है। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन