{"_id":"697b9a4de90ff8c95701036d","slug":"missing-students-body-found-hanging-from-a-tree-gonda-news-c-100-1-slko1026-151194-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: लापता छात्र का शव पेड़ से लटका मिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: लापता छात्र का शव पेड़ से लटका मिला
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Thu, 29 Jan 2026 11:05 PM IST
विज्ञापन
शुभम पासवान। फाइल फोटो
विज्ञापन
परसपुर। सेमरातर बसंतपुर निवासी सातवीं के लापता छात्र शुभम पासवान (11) का शव बृहस्पतिवार को बेलमत्थर में पंडित पुरवा के पास स्थित बाग में शीशम के पेड़ से लटका मिला। परिजनों का कहना है कि शुभम फांसी क्यों लगाएगा, समझ में नहीं आ रहा है और उनकी किसी से दुश्मनी भी नहीं है। गांव वालों की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना करके शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गांव निवासी मिश्रीलाल पासवान ने बताया कि उनका बेटा शुभम गांव के प्राथमिक विद्यालय में सातवीं का छात्र था। वह 27 जनवरी की सुबह 10 बजे ईंट भट्ठे पर काम करने वाले बाबा को चाय देने गया था। काफी देर तक जब वह नहीं लौटा तो तलाश की गई। पता नहीं चलने पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
बृहस्पतिवार दोपहर बेलमत्थर के पंडित पुरवा स्थित बाग में शीशम के पेड़ में शर्ट के सहारे शुभम का शव लटका देखकर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। मृतक के बाबा सुखलाल ने बताया कि वह एक ईंट भट्ठे पर काम करते हैं। 27 जनवरी को देर शाम वह घर पहुंचे तो पता चला कि शुभम लापता हो गया है। परिजनों का कहना है कि 11 साल के शुभम ने फांसी क्यों लगाई, यह समझ में नहीं आ रहा है। इसलिए इसकी गहन जांच होनी चाहिए। थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
शव देख बदहवास हुई मां
शुभम के परिवार में बाबा सुखलाल, पिता मिश्रीलाल, मां संजना के साथ ही दो पुत्र व दो पुत्रियां थे। शुभम बड़ा था। उसके बाद सुभाष (10), बेटी वंदना (8) व मानसी (5) हैं। बेटे का शव मिलने की खबर पाकर संजना बिलखते हुए मौके पर पहुंचीं। बेटे का शव देखकर वह बदहवास हो गईं। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Trending Videos
गांव निवासी मिश्रीलाल पासवान ने बताया कि उनका बेटा शुभम गांव के प्राथमिक विद्यालय में सातवीं का छात्र था। वह 27 जनवरी की सुबह 10 बजे ईंट भट्ठे पर काम करने वाले बाबा को चाय देने गया था। काफी देर तक जब वह नहीं लौटा तो तलाश की गई। पता नहीं चलने पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
बृहस्पतिवार दोपहर बेलमत्थर के पंडित पुरवा स्थित बाग में शीशम के पेड़ में शर्ट के सहारे शुभम का शव लटका देखकर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। मृतक के बाबा सुखलाल ने बताया कि वह एक ईंट भट्ठे पर काम करते हैं। 27 जनवरी को देर शाम वह घर पहुंचे तो पता चला कि शुभम लापता हो गया है। परिजनों का कहना है कि 11 साल के शुभम ने फांसी क्यों लगाई, यह समझ में नहीं आ रहा है। इसलिए इसकी गहन जांच होनी चाहिए। थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
शव देख बदहवास हुई मां
शुभम के परिवार में बाबा सुखलाल, पिता मिश्रीलाल, मां संजना के साथ ही दो पुत्र व दो पुत्रियां थे। शुभम बड़ा था। उसके बाद सुभाष (10), बेटी वंदना (8) व मानसी (5) हैं। बेटे का शव मिलने की खबर पाकर संजना बिलखते हुए मौके पर पहुंचीं। बेटे का शव देखकर वह बदहवास हो गईं। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
