{"_id":"68656d41be91baf3430daa2f","slug":"our-vaishnavi-will-lead-the-country-in-malaysia-gonda-news-c-100-1-slko1028-140200-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: मलयेशिया में देश का नेतृत्व करेंगी अपनी वैष्णवी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: मलयेशिया में देश का नेतृत्व करेंगी अपनी वैष्णवी
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Wed, 02 Jul 2025 11:02 PM IST
विज्ञापन


गोंडा। मलयेशिया के कुचिंग शहर में होने वाली दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोंडा की वैष्णवी चौधरी अपना जौहर दिखाएंगी।एशियन जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए वैष्णवी चौधरी का चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता 25 व 26 जुलाई को होगी।
गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव डॉ. प्रत्यूषराज ने बताया कि शहर के गांधी पार्क में ताइक्वांडो का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली वैष्णवी चौधरी ने 29 से 30 जून तक लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में आयोजित एशियन गेम्स के चयन ट्रायल में शानदार प्रदर्शन किया था। इसमें वैष्णवी का चयन किया गया। ताइक्वांडो चैंपियनशिप में वह जूनियर भाग वर्ग में अंडर 59 किलो में प्रतिभाग कर भारत का नेतृत्व करेंगी। गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के पदाधिकारी डॉ. ओएन पांडेय, सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह, संतोष गुप्ता, अमित पांडेय, विवेकमणि श्रीवास्तव, सुमित दत्ता, उमेश शाह, संजू छाबड़ा ने हर्ष जताया है।
तीनाें बहनें ताइक्वांडो में बना रहीं मुकाम
वैष्णवी महज आठ वर्ष की थीं जब ताइक्वांडो में पंजीकरण कराया था। मां सीमा चौधरी, पिता राम जनम चौधरी जिले के पहले अभिभावक थे, जिन्होंने अपनी तीनों बेटियों को ताइक्वांडो सिखाया। वैष्णवी चौधरी, दीक्षा चौधरी, अंशु चौधरी ने ताइक्वांडो महासंघ कोरिया द्वारा ब्लैक बेल्ट की उपाधि प्राप्त कर चुकी हैं। अन्य दो बहनें प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं। वैष्णवी बालिकाओं के लिए रोल मॉडल बनकर उभरी हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव डॉ. प्रत्यूषराज ने बताया कि शहर के गांधी पार्क में ताइक्वांडो का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली वैष्णवी चौधरी ने 29 से 30 जून तक लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में आयोजित एशियन गेम्स के चयन ट्रायल में शानदार प्रदर्शन किया था। इसमें वैष्णवी का चयन किया गया। ताइक्वांडो चैंपियनशिप में वह जूनियर भाग वर्ग में अंडर 59 किलो में प्रतिभाग कर भारत का नेतृत्व करेंगी। गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के पदाधिकारी डॉ. ओएन पांडेय, सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह, संतोष गुप्ता, अमित पांडेय, विवेकमणि श्रीवास्तव, सुमित दत्ता, उमेश शाह, संजू छाबड़ा ने हर्ष जताया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीनाें बहनें ताइक्वांडो में बना रहीं मुकाम
वैष्णवी महज आठ वर्ष की थीं जब ताइक्वांडो में पंजीकरण कराया था। मां सीमा चौधरी, पिता राम जनम चौधरी जिले के पहले अभिभावक थे, जिन्होंने अपनी तीनों बेटियों को ताइक्वांडो सिखाया। वैष्णवी चौधरी, दीक्षा चौधरी, अंशु चौधरी ने ताइक्वांडो महासंघ कोरिया द्वारा ब्लैक बेल्ट की उपाधि प्राप्त कर चुकी हैं। अन्य दो बहनें प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं। वैष्णवी बालिकाओं के लिए रोल मॉडल बनकर उभरी हैं।