{"_id":"68656caf3bdf4748df0f8d57","slug":"wire-broke-and-fell-on-cattle-two-cattle-died-gonda-news-c-100-1-gon1003-140201-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: मवेशियों पर टूटकर गिरा तार, दो मवेशियों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: मवेशियों पर टूटकर गिरा तार, दो मवेशियों की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Wed, 02 Jul 2025 11:00 PM IST
विज्ञापन


पसका/मसकनवा (गोंडा)। परसपुर के टेडई मांझा गांव में बुधवार को बिजली का तार टूटकर गिरने से दो मवेशियों की मौत हो गई। मसकनवा विद्युत उपकेंद्र के भावजितपुर गांव में हाईटेंशन लाइन का खंभा गिरने से आसपास के दर्जनों गांव में बिजली गुल हो गई।
टेडई मांझा निवासी बलराज ने बताया कि बुधवार सुबह पांच बजे उनके घर के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया। इस दौरान उनकी गाय व भैंस करंट की चपेट में आ गई। एक अन्य भैंस भी झुलस गई। उन्हें जानकारी हो पाती इससे पहले दोनों मवेशियों की मौत हो गई।
आननफानन विद्युत कर्मियों को सूचना देकर आपूर्ति बंद कराई गई। पशु चिकित्साधिकारी डॉ. खिलाड़ी शंकर, लेखपाल आत्माराम और जेई विद्या सागर मौके पर पहुंचे। लेखपाल आत्माराम ने बताया कि क्षति का आकलन किया गया है। जेई विद्यासागर ने बताया कि विद्युत लाइनों की नियमित निगरानी की गई है। तार टूटने का पता लगाया जा रहा है।
बिजली गुल होने से लोग परेशान
विद्युत उपकेंद्र मसकनवा के छपिया फीडर भावजितपुर गांव के पास 11:30 बजे 11 केवीए विद्युत लाइन का खंभा टूटकर गिर गया। इस दौरान बाजार के खालेगांव सहित पटखौली, सोहिला, महुलीखोरी, वासुदेवपुर ग्रांट, शीतलगंज ग्रांट, भवाजितपुर, चांदनी चौक, फुटहिया समेत कई गांव में बिजली गुल हो गई। उपभोक्ताओं का कहना है कि विद्युत आपूर्ति बहाल न होने से भीषण गर्मी में उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जेई विकास कुमार सिंह का कहना है कि लाइन दुरुस्त कराकर आपूर्ति बहाल कराई जाएगी।
विज्ञापन
Trending Videos
टेडई मांझा निवासी बलराज ने बताया कि बुधवार सुबह पांच बजे उनके घर के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया। इस दौरान उनकी गाय व भैंस करंट की चपेट में आ गई। एक अन्य भैंस भी झुलस गई। उन्हें जानकारी हो पाती इससे पहले दोनों मवेशियों की मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
आननफानन विद्युत कर्मियों को सूचना देकर आपूर्ति बंद कराई गई। पशु चिकित्साधिकारी डॉ. खिलाड़ी शंकर, लेखपाल आत्माराम और जेई विद्या सागर मौके पर पहुंचे। लेखपाल आत्माराम ने बताया कि क्षति का आकलन किया गया है। जेई विद्यासागर ने बताया कि विद्युत लाइनों की नियमित निगरानी की गई है। तार टूटने का पता लगाया जा रहा है।
बिजली गुल होने से लोग परेशान
विद्युत उपकेंद्र मसकनवा के छपिया फीडर भावजितपुर गांव के पास 11:30 बजे 11 केवीए विद्युत लाइन का खंभा टूटकर गिर गया। इस दौरान बाजार के खालेगांव सहित पटखौली, सोहिला, महुलीखोरी, वासुदेवपुर ग्रांट, शीतलगंज ग्रांट, भवाजितपुर, चांदनी चौक, फुटहिया समेत कई गांव में बिजली गुल हो गई। उपभोक्ताओं का कहना है कि विद्युत आपूर्ति बहाल न होने से भीषण गर्मी में उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जेई विकास कुमार सिंह का कहना है कि लाइन दुरुस्त कराकर आपूर्ति बहाल कराई जाएगी।